क्रिप्टो मार्केट में तेजी, Bitcoin का प्राइस 72,000 डॉलर से ज्यादा

बिटकॉइन ने 5 मई को ब्लॉक नंबर 8,42,241 पर एक अरब ट्रांजैक्शंस पूरी की थी। पहले बिटकॉइन ब्लॉक को 3 जनवरी, 2009 को माइन किया गया था। इसकी 5,603 दिन की मौजूदगी में बिटकॉइन नेटवर्क ने प्रति दिन औसत 1,78,475 ट्रांजैक्शंस को प्रोसेस किया है

क्रिप्टो मार्केट में तेजी, Bitcoin का प्राइस 72,000 डॉलर से ज्यादा

दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में अधिक प्रॉफिट था

ख़ास बातें
  • बिटकॉइन का प्राइस लगभग 72,034 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था
  • Tether, Binance Coin, Cardano और Polkadot में भी प्रॉफिट था
  • बिटकॉइन ने 5 मई को ब्लॉक नंबर 8,42,241 पर एक अरब ट्रांजैक्शंस पूरी की थी
विज्ञापन
मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में सोमवार को लगभग एक प्रतिशत की तेजी थी। इसका प्राइस लगभग  72,034 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन कुछ घटकर 68,772 डॉलर पर था। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि अमेरिका में पिछले सप्ताह Ether के लिए ETF को स्वीकृति मिलने के बाद बिटकॉइन का प्रदर्शन न्यूट्रल है। 

दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में अधिक प्रॉफिट था। इसका प्राइस लगभग 4,128 डॉलर पर था। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर यह लगभग 2.54 प्रतिशत बढ़कर लगभग 3,911 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। Ether का प्राइस अगले कुछ सप्ताह में तेजी से बढ़ सकता है। अमेरिका के मार्केट्स रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने डीसेंट्रलाइज्ड ब्लॉकचेन Ethereum के नेटिव टोकन ETH के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स ( ETF) के लिए स्वीकृति दी है। इससे पहले बिटकॉइन के ETF को स्वीकृति मिलने पर इसका प्राइस तेजी से बढ़ा था। बिटकॉइन ETF में काफी इनवेस्टमेंट किया गया है। 

Tether, Binance Coin, Cardano और Polkadot में भी प्रॉफिट था। Chainlink, Near Protocol, Polygon, Litecoin, Cronos और Stellar के प्राइस घटे हैं। पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 0.68 प्रतिशत बढ़कर 2.58 लाख करोड़ डॉलर पर था। 

बिटकॉइन ने 5 मई को ब्लॉक नंबर 8,42,241 पर एक अरब ट्रांजैक्शंस पूरी की थी। पहले बिटकॉइन ब्लॉक को 3 जनवरी, 2009 को माइन किया गया था। इसकी 5,603 दिन की मौजूदगी में बिटकॉइन नेटवर्क ने प्रति दिन औसत 1,78,475 ट्रांजैक्शंस को प्रोसेस किया है। इसमें लाइटनिंग नेटवर्क के जरिए प्रोसेस की गई ट्रांजैक्शंस शामिल नहीं हैं। लाइटनिंग नेटवर्क लेयर 2 बिटकॉइन प्रोटोकॉल है जो तेजी से ट्रांजैक्शंस को प्रोसेस करता है। पिछले महीने बिटकॉइन का चौथा हाविंग इवेंट हुआ था। इसके कुछ दिन बाद इसने एक दिन में 9,26,000 की सबसे अधिक ट्रांजैक्शंस दर्ज की थी। बिटकॉइन के क्रिएटर को Satoshi Nakamoto कहा जाता है। Satoshi ने 31 अक्टूबर, 2008 को पहला बिटकॉइन व्हाइटपेपर पब्लिश किया था और तब बिटकॉइन का प्राइस 0.0008 डॉलर का था। बिटकॉइन की मौजूदा मार्केट वैल्यू लगभग 1.25 लाख करोड़ डॉलर की है। इसकी कुल सप्लाई 2.1 करोड़ टोकन्स पर सीमित है। हाल ही में Benchmark Company के एनालिस्ट,  Mark Plamer ने पूर्वानुमान दिया था कि बिटकॉइन का प्राइस अगले वर्ष के अंत तक 1,50,000 डॉलर हो सकता है। 

 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

राधिका पाराशर

राधिका पाराशर के पास Gadgets 360 में वरिष्ठ संवाददाता की पोस्ट है। ये ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »