अमेरिका में फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट को एक रेंज में बरकरार रखने के फैसले के बाद क्रिप्टो मार्केट में गुरुवार को तेजी थी। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी थी। बिटकॉइन जल्द एक लाख डॉलर के लेवल को पार कर सकता है।
इस रिपोर्ट को पब्लिश किए जाने पर इंटरनेशनल क्रिप्टो एक्सचेंज
Binance पर बिटकॉइन का प्राइस लगभग तीन प्रतिशत बढ़कर लगभग 99,800 डॉलर पर था। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में पांच प्रतिशत से अधिक की तेजी थी। Ether का प्राइस लगभग 1,946 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा BNB और XRP के प्राइस भी बढ़े हैं। पिछले एक दिन में बिटकॉइन की ट्रेडिंग वॉल्यूम लगभग 50 अरब डॉलर की रही है। इस सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 1.96 लाख करोड़ डॉलर का है।
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन में शॉर्ट-टर्म में तेजी आ सकती है क्योंकि इनवेस्टर्स इसे एक सट्टे वाले एसेट के बजाय वैल्यू के स्टोर के तौर पर देख रहे हैं। हालांकि,
बिटकॉइन के एक लाख डॉलर को पार करने पर बिकवाली का प्रेशर बन सकता है। फेडरल रिजर्व का इंटरेस्ट रेट में कटौती नहीं करने का फैसला इनफ्लेशन पर नियंत्रण रखने का संकेत है। बिटकॉइन ETFs में इनफ्लो भी 40 अरब डॉलर से अधिक के साथ हाई लेवल पर पहुंच गया है। इससे क्रिप्टो मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट बना है।
भारत में केंद्र सरकार का क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर रवैया सख्त है। सुप्रीम कोर्ट ने भी बिटकॉइन को लेकर आशंका जताई है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बिटकॉइन में ट्रेडिंग को हवाला कारोबार की तरह बताया था। इसके साथ ही कोर्ट ने वर्चुअल करेंसीज के रेगुलेशन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं करने पर केंद्र सरकार को भी फटकार लगाई थी। कथित तौर पर बिटकॉइन के गैर कानूनी ट्रेड से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सूर्य कांत और एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने बिटकॉइन में ट्रेडिंग को हवाला कारोबार के जैसा बताया था। बेंच ने कहा कि लगभग दो वर्ष पहले बिटकॉइन में ट्रेडिंग से जुड़े एक मामले की सुनवाई के दौरान उसने सरकार से कोर्ट को वर्चुअल करेंसीज की ट्रेडिंग से जुड़ी पॉलिसी के बारे में जानकारी देने को कहा था लेकिन अभी तक उन्हें कोई उत्तर नहीं मिला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े:
Crypto,
Exchange,
Solana,
Demand,
Market,
Bitcoin,
Donald Trump,
Government,
Litecoin,
Regulations,
Ether,
Supreme Court,
Investors,
Prices