अमेरिका में जॉब्स के महत्वपूर्ण डेटा के जारी होने के बाद क्रिप्टो मार्केट में बुधवार को तेजी थी। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी का इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर प्राइस 1.50 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 96,500 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। पिछले महीने अमेरिका में प्रेसिडेंट के चुनाव में Donald Trump की जीत के बाद बिटकॉइन ने नए हाई बनाए थे।
क्रिप्टोकरेंसीज के समर्थक Paul Atkins को ट्रंप ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) का नया चीफ नियुक्त किया है। इससे अमेरिका में नई सरकार के कार्यभार संभालने पर क्रिप्टो के पक्ष में पॉलिसी बनाए जाने की संभावना बढ़ गई है। इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की भी इस सेगमेंट में दिलचस्पी में बढ़ोतरी हुई है। सॉफ्टवेयर कंपनी
MicroStrategy ने लगभग 15,400 बिटकॉइन लगभग 1.5 अरब डॉलर में खरीदे हैं। इस कंपनी के पास बिटकॉइन की पहले से बड़ी होल्डिंग है। हाल ही में माइक्रोस्ट्रैटेजी ने लगभग 55,000 बिटकॉइन की खरीदारी लगभग 5.4 अरब डॉलर में की थी। SEC को एक फाइलिंग में माइक्रोस्ट्रैटेजी ने बताया था कि उसने 18 से 24 नवंबर के बीच लगभग 5.4 अरब डॉलर के बिटकॉइन खरीदे हैं। इसके लिए 97,862 डॉलर प्रति बिटकॉइन का औसत प्राइस चुकाया गया था।
कंपनी ने इस खरीदारी के लिए शेयर्स की बिक्री और कन्वर्टिबल नोट्स से मिले फंड का इस्तेमाल किया था। यह कंपनी शुरुआत में कैश के बदले बिटकॉइन खरीदती थी। इसके बाद से माइक्रोस्ट्रैटेजी ने
बिटकॉइन खरीदने के लिए शेयर्स और कन्वर्टिबल डेट की बिक्री से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कर रही है। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether का प्राइस 3.40 प्रतिशत से अधिक बढ़कर लगभग 3,724 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा Solana और XRP में भी तेजी थी। मौजूदा वर्ष में बिटकॉइन का प्राइस दोगुने से अधिक बढ़ा है। ट्रंप की जीत के बाद से इसमें 40 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। इस वर्ष की शुरुआत में अमेरिका में बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) को मंजूरी मिलने के बाद भी क्रिप्टो मार्केट काफी बढ़ा था।
अमेरिका के मौजूदा प्रेसिडेंट Joe Biden की सरकार में रेगुलेटर्स ने क्रिप्टो से जुड़ी फर्मों के खिलाफ कड़ी एन्फोर्समेंट कार्यवाही की मांग की थी। हालांकि, इन रेगुलेटर्स ने इंडस्ट्री की रेगुलेशंस बनाने की मांग को नहीं माना था। अमेरिका में ट्रंप की जीत और क्रिप्टो का समर्थन करने वाले उम्मीदवारों के कांग्रेस में पहुंचने से बिटकॉइन सहित बहुत सी क्रिप्टोकरेंसीज के प्राइस बढ़े थे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
ये भी पढ़े:
Crypto,
Exchange,
Demand,
Bitcoin,
Market,
Donald Trump,
Investors,
Purchase,
Solana,
Election,
Government,
Ether,
MicroStrategy,
Prices