• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • Kingbull Discover 2.0 हुई लॉन्च: बिना पेडल चलाए आपको 96 Km ले जाएगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल!

Kingbull Discover 2.0 हुई लॉन्च: बिना पेडल चलाए आपको 96 Km ले जाएगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल!

Kingbull Discover 2.0 सीरीज में लगी 48V 22A कंट्रोलर वाली मोटर 35-डिग्री तक की चढ़ाई चढ़ने में सक्षम है।

Kingbull Discover 2.0 हुई लॉन्च: बिना पेडल चलाए आपको 96 Km ले जाएगी ये इलेक्ट्रिक साइकिल!

Photo Credit: Kingbull

Kingbull Discover 2.0 सीरीज की कीमत $1,299 (लगभग 1.13 लाख रुपये) है

ख़ास बातें
  • Discover 2.0 स्टेप-ओवर फ्रेम और स्टेप-थ्रू फ्रेम वेरिएंट्स में लॉन्च हुई
  • ये करीब 60 मील (करीब 96 Km) तक की रेंज देने का दावा करती है
  • दोनों ई-बाइक मॉडल्स की कीमत $1,299 (लगभग 1.13 लाख रुपये) रखी गई है
विज्ञापन

Kingbull ने अपनी नई टॉर्क-सेंसिंग इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज Discover 2.0 को पेश किया है, जिसमें दो मॉडल शामिल हैं - Discover 2.0 (स्टेप-ओवर फ्रेम) और Discover ST 2.0 (स्टेप-थ्रू फ्रेम)। कंपनी के मुताबिक, दोनों मॉडल्स ऑल-टेरेन राइड के लिए डिजाइन किए गए हैं और इनमें 750W Bafang रियर हब मोटर, 85Nm टॉर्क और 48V 15Ah सैमसंग बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 60 मील (करीब 96 Km) तक की रेंज देने का दावा करती है। 26x4 इंच फैट टायर्स, हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक्स और टॉर्क-सेंसर बेस्ड पेडल असिस्ट इनकी खासियत हैं।

दोनों ई-बाइक मॉडल्स की कीमत $1,299 (लगभग 1.13 लाख रुपये) रखी गई है। कंपनी सीमित समय के लिए दो बाइक्स खरीदने पर $200 की एक्स्ट्रा छूट भी दे रही है। Discover 2.0 मॉडल Space Grey कलर में मिलेगा, जबकि ST 2.0 वेरिएंट White और Pink कलर में उपलब्ध होगा। ये बाइक्स फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

Discover 2.0 सीरीज में लगी 48V 22A कंट्रोलर वाली मोटर 35-डिग्री तक की चढ़ाई चढ़ने में सक्षम है। राइडर इसमें 5 पेडल-असिस्ट लेवल चुन सकते हैं या फिर थ्रॉटल मोड से सीधे क्रूज कर सकते हैं। TROG-1B टॉर्क सेंसर पेडल इनपुट को रियल-टाइम में मापकर तुरंत मोटर पावर एडजस्ट करता है, जिससे राइड स्मूद और एफिशिएंट रहती है। बाइक्स की टॉप स्पीड डिफॉल्ट रूप से 28mph (क्लास 3) है, जिसे जरूरत पड़ने पर क्लास 2 मोड में बदला जा सकता है।

Kingbull ई-बाइक के बैटरी पैक को फ्रेम के डाउनट्यूब में माउंट किया गया है। यह रिमूवेबल, लॉक करने योग्य और UL-सर्टिफाइड है, साथ ही 3.0A फास्ट चार्जर से चार्ज होती है। कंपनी का दावा है कि टॉर्क सेंसर बैटरी का इस्तेमाल सही समय पर सही पावर देने के लिए करता है, जिससे रेंज और बढ़ जाती है।

सुरक्षा के लिए दोनों वेरिएंट में Zoom HB-875-E हाइड्रॉलिक डिस्क ब्रेक्स (180mm रोटर्स), मोटर कट-ऑफ ब्रेक लीवर्स, 48V LED हेडलाइट, ब्रेक-एक्टिवेटेड टेल लाइट और इलेक्ट्रिक हॉर्न दिए गए हैं। इसके अलावा, 80mm ट्रैवल वाली फ्रंट सस्पेंशन फोर्क, Shimano Altus 7-स्पीड गियर सिस्टम, इको-लेदर सैडल और KB35H कलर डिस्प्ले भी इसमें शामिल है।

Kingbull Discover 2.0 सीरीज में कितने मॉडल हैं?

इस सीरीज में दो मॉडल आते हैं - Discover 2.0 (स्टेप-ओवर फ्रेम) और Discover ST 2.0 (स्टेप-थ्रू फ्रेम)।

इन ई-बाइक्स में मोटर की पावर कितनी है?

दोनों मॉडलों में Bafang 750W रियर हब मोटर दी गई है, जो 85Nm टॉर्क जनरेट करती है और 35° तक के इनक्लाइन को आसानी से कवर कर सकती है।

बैटरी कैपेसिटी और रेंज क्या है?

48V 15Ah (720Wh) Samsung लिथियम-आयन बैटरी के साथ, एक चार्ज में लगभग 60 मील तक की रेंज मिलती है।

चार्जिंग टाइम कितना है?

इसके साथ 3.0A फास्ट चार्जर आता है, जो बैटरी को जल्दी चार्ज कर देता है और डाउनटाइम कम करता है।

टॉप स्पीड कितनी है?

आउट-ऑफ-द-बॉक्स यह Class 3 ई-बाइक है, जिसकी टॉप स्पीड 28mph है। जरूरत पड़ने पर इसे Class 2 में एडजस्ट किया जा सकता है।

कीमत कितनी है और ऑफर क्या है?

दोनों ई-बाइक्स की कीमत $1,299 है, लेकिन लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत दो बाइक्स खरीदने पर $200 की अतिरिक्त छूट मिलती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Kingbull Discover 2, Kingbull eBikes, EBikes, Electric Bikes
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »