Bitcoin जल्द बना सकता है नया हाई, क्रिप्टो मार्केट में वोलैटिलिटी

क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.61 प्रतिशत कम होकर लगभग 2.59 लाख लाख करोड़ डॉलर पर था। इस मार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी लगभग 51.9 प्रतिशत और Ether की 17.9 प्रतिशत की थी

Bitcoin जल्द बना सकता है नया हाई, क्रिप्टो मार्केट में वोलैटिलिटी

देश में क्रिप्टो सेगमेंट पर टैक्स अधिक होने से ग्रोथ पर असर पड़ रहा है

ख़ास बातें
  • बिटकॉइन का उच्च स्तर 69,225 डॉलर का है
  • Ether का प्राइस 2.64 प्रतिशत घटकर 3,840 डॉलर पर था
  • कुछ देशों में इस सेगमेंट के लिए रूल्स बनाए जा रहे हैं
विज्ञापन
मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में सोमवार को लगभग एक प्रतिशत की गिरावट थी। इसका प्राइस 68,481 डॉलर पर था। बिटकॉइन का अभी तक का उच्च स्तर 69,225 डॉलर का है। इसका वीकेंड पर प्राइस लगभग 2,087 डॉलर बढ़ा है। बिटकॉइन के लिए अगला रेजिस्टेंस 70,000 डॉलर पर है। 

Ether का प्राइस 2.64 प्रतिशत घटकर 3,840 डॉलर पर था। यह वीकेंड पर 297 डॉलर बढ़ा है। इसके अलावा Tether, Solana, Ripple, USD Coin, Cardano, Polkadot, Tron और  Litecoin के प्राइसेज घटे हैं। क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.61 प्रतिशत कम होकर लगभग 2.59 लाख लाख करोड़ डॉलर पर था। इस मार्केट में बिटकॉइन की हिस्सेदारी लगभग 51.9 प्रतिशत और Ether की 17.9 प्रतिशत की थी।  

क्रिप्टो एक्सचेंज BuyUcoin के CEO, Shivam Thakral ने Gadgets360 को बताया, "BlackRock का बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड 10 अरब डॉलर की फंडिंग तक पहुंच गया है। अमेरिका में इस लेवल तक यह सबसे तेजी से पहुंचने वाला ETF है। Ether के लिए अगला रेजिस्टेंस 4,000 डॉलर का है। इस सप्ताह होने वाले  Dencun अपग्रेड से पहले यह इस लेवल को पार कर सकता है। इस अपग्रेड से Layer 2 ब्लॉकचेन्स पर फीस में कमी हो सकती है।" CoinSwitch Ventures के इनवेस्टमेंट्स लीड, Parth Chaturvedi का कहना था, "बिटकॉइन के हाफिंग इवेंट में 40 दिन बचे हैं। इससे पहले मार्केट में वोलैटिलिटी बढ़ सकती है।" 

इस सेगमेंट को कुछ बड़े देशों के नेताओं के साथ ही इनवेस्टर्स से भी बढ़ावा मिल रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और क्रिप्टोकरेंसी जैसी उभरती हुई टेक्नोलॉजीज से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग की जरूरत बताई थी। अमेरिका में सिक्योरिटीज रेगुलेटर SEC की ओर से बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) को स्वीकृति मिलने के बाद से इनवेस्टर्स में उत्साह है। हालांकि, देश में क्रिप्टो सेगमेंट पर टैक्स अधिक होने से ग्रोथ पर असर पड़ रहा है। पिछले महीने पेश हुए बजट से पहले क्रिप्टो इंडस्ट्री की ओर से केंद्र सरकार से इस सेगमेंट पर टैक्स घटाने के निवेदन किए थे। हालांकि, इंटरिम बजट में फाइनेंस मिनिस्टर Nirmala Sitharaman ने क्रिप्टोकरेंसीज का कोई जिक्र नहीं किया था। इससे इस इंडस्ट्री से जुड़े स्टेकहोल्डर्स निराश हुए थे। कुछ देशों में रेगुलेटर्स ने भी क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर चेतावनी दी है। 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

राधिका पाराशर

राधिका पाराशर के पास Gadgets 360 में वरिष्ठ संवाददाता की पोस्ट है। ये ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »