YouTube Shorts है एक और TikTok विकल्प, देगा Instagram Reels को टक्कर

Google ने फिलहाल YouTube Shorts की शुरुआत बीटा वर्ज़न में भारत से की है। हालांकि, भारत में TikTok बैन के बाद से ही इसके विकल्प पेश किए जा रहे हैं, अमेरिका में भी यह ऐप चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारत के बाद यूट्यूब शॉर्ट्स को अमेरिका में भी पेश किया जाए।

YouTube Shorts है एक और TikTok विकल्प, देगा Instagram Reels को टक्कर

YouTube Shorts पर बना सकेंगे अब TikTok जैसी शॉर्ट वीडियो

ख़ास बातें
  • YouTube Shorts लेटेस्ट शॉर्ट वीडियो फीचर जो बनेगा TikTok का विकल्प
  • पिछले ही दिनों Instagram ने Reels के जरिए पेश की थी यही सुविधा
  • 15 सेकेंड की वीडियो बनाकर YouTube Shorts पर कर सकते हैं साझा
विज्ञापन
YouTube का शॉर्ट वीडियो फीचर YouTube Shorts गूगल द्वारा लॉन्च कर दिया गया है, जो कि यूज़र्स को 15 सेकेंड्स की वीडियो बनाने व साझा करने की अनुमति देता है। सुनने में यह फीचर काफी जाना पहचाना-सा लग रहा है... जी हां यह एक और TikTok विकल्प है जिसे इस बार Google द्वारा पेश किया गया है। इससे पहले Instagram ने अपने Reels फीचर के जरिए कुछ ऐसी ही सुविधा प्रदान की थी। गूगल ने फिलहाल यूट्यूब शॉर्ट्स की शुरुआत बीटा वर्ज़न में भारत से की है। गौरतलब है कि भारत में टिकटॉक बैन के बाद से ही इसके विकल्प पेश किए जा रहे हैं, अमेरिका में भी यह ऐप चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि भारत के बाद यूट्यूब शॉर्ट्स को अमेरिका में भी पेश किया जाए।

Google ने इस फीचर का ऐलान करते हुए जानकारी दी कि इस फीचर में एक नया कैमरा और कुछ एडिटिंग्स टूल्स को शामिल किया गया है, जिन्हें आने वाले कुछ हफ्तों में रोलआउट कर दिया जाएगा। यूट्यूब शॉर्ट्स में यूज़र्स 15 सेकेंड्स की वीडियो बना सकते हैं, दूसरों के द्वारा बनाई गई वीडियो को आप यूट्यूब के होमपेज़ पर देख सकते हैं जिसका नाम ही Shorts shelf होगा।

YouTube ने अपने ब्लॉग पोस्ट में फीचर की जानकारी साझा की है, जिसके मुताबिक भारत में एंड्रॉयड यूज़र्स इस फीचर का इस्तेमाल करके 15 सेकेंड की वीडियो बना सकते हैं। इसके लिए उन्हें Create button पर क्लिक करना होगा, जो कि नेविगेशन के बॉटम बार में स्थित है। पोस्ट के अनुसार, बॉटम बार पर दिए "+" आइकन पर क्लिक करके आप वीडियो क्रिएट व अपलोड दोनों कर सकते हैं। यदि आपको क्रिएट शॉर्ट वीडियो का विकल्प मिलता है, तो आप शॉर्ट कैमरा का एक्सेस ले सकते है, जिसमें आपको स्पीड कंट्रोल, टाइम, एड म्यूज़कि क्लिप व एड मल्टीपल क्लिप आदि जैसे फीचर्स प्राप्त होंगे।

जिन यूज़र्स के पास अभी शॉर्ट कैमरा एक्सेस नहीं है, वो भी 60 सेकेंड लम्बी वर्टिकल वीडियो टाइटल व डिस्क्रप्शन में #shorts हैशटैग के साथ अपलोड कर सकते हैं।

YouTube के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडंट Chris Jaffe ने ब्लॉग में जानकरी दी कि शॉर्ट्स फीचर को जल्द ही आईओएस और अन्य देशों में भी उपलब्ध कराया जाएगा। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही इसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा जाएगा।

गौरतलब है कि यूट्यूब टिकटॉक क्लोन पर काम कर रहा है, यह खबर इस साल के शुरुआत से ही सुर्खियों में छाई हुई थी। हालांकि जून में इस खबर की पुष्टि भी कर दी गई।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , YouTube, Apps, Streaming, Social media, TikTok, short video app
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. YouTube Shorts क्रिएटर्स की बल्ले-बल्ले! आ रहे हैं ये 5 नए एडिटिंग फीचर्स
  2. अब WhatsApp पर भी मिलेगा AI असिस्टेंट का जवाब, Perplexity AI ने की शुरुआत​
  3. Apple के 20th एनिवर्सरी iPhone की भारत के बजाय चीन में हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग
  4. LG स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए बुरी खबर! नहीं मिलेगा कोई अपडेट, कंपनी ने अनाउंस किया सर्विस शटडाउन
  5. UPI का नया नया फीचर खत्म करेगा पैसे भेजने वालों की सरदर्दी, फ्रॉड पर लगेगी लगाम!
  6. Android 16 जल्द आएगा, Nothing के इन फोन पर होगा उपलब्ध
  7. Honor जल्द लॉन्च कर सकती है Magic 8 Pro, मिल सकती है ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  8. Vivo T3 Ultra की गिरी कीमत, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा डिस्काउंट
  9. U&i ने लॉन्च की Classy Series: नए TWS, नेकबैंड और पावरबैंक हुए पेश, कीमत Rs 799 से शुरू
  10. Amazon Great Summer Sale 2025 कल से शुरू, ये हैं टॉप 10 स्मार्टफोन की डील
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »