याहू इंडिया ने मंगलवार को याहू मैसेंजर के एंड्रॉयड और आईओएस यूजर के लिए अपडेट का ऐलान कर दिया। एंड्रॉयड अपडेट के जरिए याहू की कोशिश हिंदी भाषा के सपोर्ट के साथ देश में ज्यादा से ज्यादा यूजर तक पहुंचने की है। वहीं आईओएस अपडेट के साथ याहू मैसेंजर थर्ड-पार्टी कीबोर्ड सपोर्ट करता है।
स्पष्ट तौर पर कहें तो याहू मैसेंजर वी1.1.0 आईओएस के लिए और वी2.1.0 एंड्रॉयड के लिए जारी किया गया है। इस नए अपडेट के साथ याहू मैसेंजर में पहली बार अंग्रेजी के अलावा दूसरी भाषाएं जैसे हिंदी (सिर्फ एंड्रॉयड के लिए), चीनी, फ्रेंच, जर्मन, इंडोनेशियाई और स्पेनिश को भी सपोर्ट करेगा। अब यह ऐप यूजर के मोबाइल कॉन्टेक्ट को सिंक और मैत कर दोस्तों को आसानी से सर्च करता है जिससे चैट करना पहले से ज्यादा तेज और आसान हो गया है। कंपनी का कहना है, ''मैसेंजर ऐप में सिर्फ कॉन्टेक्ट एक्सेस कर चैट का शानदार अनुभव लिया जा सकता है। ''
आईओएस पर याहू मैसेंजर अब आईओएस 8, आईओएस 9.2 और दूसरे वर्जन पर थर्ड-पार्टी कीबोर्ड ऐप सपोर्ट करता है। एंड्रॉयड यूजर के लिए नए अपडेट से यूजर '/gif' के साथ कोई शब्द टाइप कर अलग-अलग इमेज भेज सकते हैं। ऐप में जीआईएफ इमेज को टम्बलर ने बनाया है जिसे याहू ने 2013 में खरीद लिया था। इस अपडेटेड ऐप को
गूगल प्ले और
ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
इससे पहले याहू ने दिसंबर 2015 में एंड्रॉयड, आईओएस और वेब यूजर के लिए अपडेट जारी किया था। इस एपडेट से यूजर ऐप में कई तस्वीरें एक साथ शेयर कर सकते थे। इसके अलावा इस ऐप में तस्वीर लाइक करने का विकल्प भी मिला था।