iPhone से लेकर Samsung स्मार्टफोन तक इन 49 डिवाइस पर नए साल से नहीं चलेगा WhatsApp
iPhone से लेकर Samsung स्मार्टफोन तक इन 49 डिवाइस पर नए साल से नहीं चलेगा WhatsApp
WhatsApp समय-समय पर पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद कर देता है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 27 दिसंबर 2022 13:15 IST
iPhone 5, iPhone 5c, Samsung Galaxy S2, Samsung Galaxy S3 mini भी लिस्ट में शामिल
ख़ास बातें
Apple, Samsung, Sony सहित कई ब्रांड्स के फोन के लिए सपोर्ट होगा बंद
31 दिसंबर 2022 के बाद 49 से ज्यादा डिवाइस पर चलना बंद हो जाएगा WhatsApp
ऐप केवल Android 4.1 या उससे नए और iOS 12 या उससे नए वर्जन पर काम करता है
विज्ञापन
WhatsApp नए साल से 49 से ज्यादा स्मार्टफोन पर काम करना बंद हो जाएगा। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि नए साल की शुरुआत के साथ Apple, Samsung, LG, Sony, Huawei सहित कई ब्रांड्स के पुराने फोन के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप सपोर्ट बंद कर देगा। Meta के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म समय-समय पर पुराने ऑपरेटिग सिस्टम पर काम करने वाले डिवाइस के लिए व्हाट्सऐप सपोर्ट बंद करता आया है। नई लिस्ट में भी कई पॉपुलर स्मार्टफोन मौजूद हैं।
GizChina द्वारा उन स्मार्टफोन की लिस्ट शेयर की गई है, जिनके लिए नए साल में WhatsApp सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा। इस लिस्ट में Apple iPhones, Samsung, LG, Sony और Huawei सहित कई अन्य ब्रांड्स के स्मार्टफोन शामिल हैं। ये सभी स्मार्टफोन पुराने Android और iOS वर्जन पर काम करते हैं। लिस्ट में 49 से ज्यादा स्मार्टफोन शामिल हैं। इन स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट केवल 31 दिसंबर, 2022 तक मौजूद होगा, जिसके बाद इन फोन पर व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा।
जैसा कि हमने बताया, WhatsApp समय-समय पर पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद कर देता है। WhatsApp ने अपने सपोर्ट पेज पर जानकारी दी है कि ऐप Android वर्जन 4.1 या उससे नए और iOS 12 या उससे नए वर्जन पर काम करता है। इसके अलावा, KaiOS 2.5 से उससे नए वर्जन वाले डिवाइस, जैसे JioPhone और JioPhone 2 इस ऐप को सपोर्ट करेंगे।
WhatsApp का कहना है कि "तकनीक में नवीनतम प्रगति को बनाए रखने के लिए, हम नियमित रूप से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम का समर्थन करना बंद कर देते हैं, ताकि हमारे संसाधन लेटेस्ट [टेक्नोलॉजी] का सपोर्ट कर सकें। अगर हम आपके ऑपरेटिंग सिस्टम का समर्थन करना बंद कर देते हैं, तो आपको व्हाट्सऐप का उपयोग जारी रखने के लिए अपने डिवाइस को अपग्रेड करने के लिए सूचना दी जाएगी।"
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी