• होम
  • ऐप्स
  • ख़बरें
  • Whatsapp मैसेज भेजने के लिए फोन हाथ में लेने की जरूरत नहीं होगी, आ रही कमाल टेक्‍नोलॉजी!

Whatsapp मैसेज भेजने के लिए फोन हाथ में लेने की जरूरत नहीं होगी, आ रही कमाल टेक्‍नोलॉजी!

सारा काम फेसबुक असिस्‍टेंट और रे-बैन स्मार्ट ग्लास के जरिए पूरा होगा।

Whatsapp मैसेज भेजने के लिए फोन हाथ में लेने की जरूरत नहीं होगी, आ रही कमाल टेक्‍नोलॉजी!

Photo Credit: xda-developers

मैसेज भेजते समय भी यूजर्स को एंड टु एंड एन्क्रिप्‍शन भी मिलेगा।

ख़ास बातें
  • रे-बैन स्‍टोरीज स्‍मार्ट चश्‍मा इस्‍तेमाल करने वाले यूजर्स को होगा फायदा
  • यूजर्स बिना उंगलियां थकाए मैसेज भेज सकेंगे
  • वॉयस कमांड का इस्‍तेमाल करके भेजा जा सकेगा मैसेज
विज्ञापन
इंस्‍टेंट मैसेजिंग ऐप की बात आती है, तो जेहन में सबसे पहले नाम उभरता है वॉट्सऐप का। पॉपुलैरिटी के शिखर पर काबिज यह ऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। अभी हाल ही में हमने ‘कम्‍युनिटी' फीचर और एकसाथ 32 लोगों के बीच वॉयस कॉल की सुविधा के बारे में पढ़ा था। ये फीचर जल्‍द लाइव हो जाएंगे। ताजा अपडेट यह है कि वॉट्सऐप एक और धमाकेदार फीचर पर काम कर रहा है। आने वाले दिनों में रे-बैन स्‍टोरीज (Ray-Ban Stories) स्‍मार्ट चश्‍मा इस्‍तेमाल करने वाले वॉट्सऐप यूजर्स बिना उंगलियां थकाए मैसेज भेज सकेंगे। आइए इस फीचर के बारे में विस्‍तार से जानते हैं। 

दरअसल, वॉट्सऐप में अभी तक किसी वॉयस असिस्‍टेंट का इंटीग्रेशन नहीं है। गूगल अस‍िस्‍टेंट की मदद से वॉट्सऐप के जरिए कोई मैसेज नहीं भेजा जा सकता। रिपोर्टों के मुताबिक, वॉट्सऐप के मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा इसका सॉल्‍यूशन निकाल रही है। इसे गूगल असिस्‍टेंट की बजाए फेसबुक असिस्‍टेंट के जरिए मुमकिन करने की तैयारी है।     

xda-developers ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वॉट्सऐप उस फीचर पर काम कर सकता है, जिसके तहत यूजर्स को फेसबुक असिस्टेंट के जरिए उनके रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास पर मैसेज भेजने की सुविधा मिल सकती है। इसके बाद रे-बैन स्‍मार्ट ग्‍लास यूजर्स अपने चश्‍मे को फोन पर वॉट्सऐप के साथ लिंक कर सकेंगे और जेब से फोन निकाले बिना मैसेज भेजने में सक्षम होंगे। 

यहां सारा काम फेसबुक असिस्‍टेंट और रे-बैन स्मार्ट ग्लास के जरिए पूरा होगा। यानी यह फीचर रे-बैन स्टोरीज यूजर्स को स्मार्ट ग्लास पर माइक्रोफोन के जरिए मैसेज भेजने की सुविधा देगा। यूजर्स फोन को छुए बिना वॉट्सऐप पर अपने फ्रेंड को मैसेज भेज सकेंगे।

बताया जाता है कि फेसबुक असिस्‍टेंट और रे-बैन स्मार्ट ग्लास के जरिए मैसेज भेजते समय भी यूजर्स को एंड टु एंड एन्क्रिप्‍शन मिलेगा। यानी मैसेज सिर्फ दो लोगों के बीच रहेगा कोई तीसरा उसे एक्‍सेस नहीं कर सकेगा। वॉट्सऐप भी नहीं। 

अभी साफ नहीं है कि यह फीचर कब रोल आउट होगा। लेकिन एक बात तय है। इस फीचर का फायदा सिर्फ उन यूजर्स को होगा, जिनके पास रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लास हैं और वो वॉट्सऐप इस्‍तेमाल करते हैं। अगर वो प्‍लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने के लिए वॉयस कमांड का इस्‍तेमाल करना चाहते हैं, तो इस फीचर को इस्‍तेमाल कर पाएंगे। 

भले ही यह फीचर आम यूजर से जुड़ा ना हो, लेकिन इससे पता चलता है कि टेक्‍नॉलजी आने वाले वक्‍त में कितनी फ्रेंडली होने वाली है।    


 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. देश में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े करोड़ों रुपये के सायबर फ्रॉड का खुलासा 
  2. Yamaha ने भारत में पेश किया इलेक्ट्रिक स्कूटर Aerox E, जानें रेंज, फीचर्स
  3. Honor 400 सीरीज को मिला जोरदार रिस्पॉन्स, 60 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री
  4. Moto X70 Ultra में मिल सकता है Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  5. Lava Agni 4 में मिलेगा 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले, 25,000 रुपये से कम हो सकता है प्राइस
  6. iPhone 17 Pro जैसे लुक वाले ZTE Blade V80 Vita के रेंडर्स लीक, सस्ते में Apple जैसा डिजाइन
  7. Oppo Reno 14F 5G Star Wars Edition जल्द होगा लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  8. iPhone 17 Pro बाढ़ में बहा और 3 दिन बाद मिला, साफ किया तो ठीक से करने लगा काम
  9. Google जल्द लॉन्च करने जा रहा Nano Banana 2, ऐसे होंगे बदलाव और नए फीचर्स
  10. घर पर मात्र 2000 रुपये में बना डाला एयर प्यूरीफायर, वायु प्रदूषण को 380 से ले गया 50 से भी नीचे
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »