व्हाट्सऐप में लगातार नए फ़ीचर शामिल किए जा रहे हैं। व्हाट्सऐप ने इसी हफ्ते तस्वीरों व वीडियो में
टेक्स्ट लिखने और कलाकारी करने समेत कई विकल्प देने का ऐलान किया था। अब व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में आखिरकार बहु-प्रतीक्षित जिफ़ सपोर्ट आ गया है। पिछले कई महीनों से व्हाट्सऐप में जिफ़ सपोर्ट मिलने की खबरें हैं। इससे पहले व्हाट्सऐप में 6 सेकेंड या उससे कम के
वीडियो को जिफ़ फॉरमेट में बदलने का फ़ीचर आया था। लेकिन पिछले कुछ समय से यह विकल्प बीटा यूज़र के लिए उपलब्ध नहीं था।
फेसबुक के स्वामित्व वाले व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के लेटेस्ट बीटा ऐप 2.16.293 के साथ ही यूज़र अब अपने डिवाइस की गैलरी से किसी जिफ़ इमेज को आम तस्वीर या वीडियो की तरह ही देख सकते हैं। व्हाट्सऐप से किसी मीडिया फाइल को भेजने पर अब फोटोज़ व वीडियोज़ के साथ जिफ़ का विकल्प भी दिख रहा है। जिफ़ टैब में जाकर किसी भी जिफ़ इमेज को सेलेक्ट कर उस पर कैप्शन लिखकर आप उसे अपने दोस्तों व परिवार के साथ साझा कर सकते हैं।
अगर आप किसी फाइल ब्राउज़र या फोल्डर व्यू को गैलरी में देखें तो यूज़र को मिलने वाले जिफ़ व्हाट्सऐप डायरेक्टरी में 'व्हाट्सऐप एनिमेटेड जिफ़' फोल्डर में स्टोर दिख जाएंगे।
गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप जिफ़ इमेज को एमपी4 में कंप्रेस कर देता है जो कि काफी हद तक डेटा फ्रेंडली है। इसलिए आप तकनीकी तौर पर एमपी4 भेज और प्राप्त कर रहे हैं लेकिन ये ऐनिमेटेड जिफ़़ हैं नाकि एमपी4 वीडियो। व्हाट्सऐप 2.16.293 को
एपीके मिरर से या फिर
प्ले स्टोर में जाकर बीटा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।