व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में आया जिफ़ इमेज सपोर्ट
व्हाट्सऐप में लगातार नए फ़ीचर शामिल किए जा रहे हैं। व्हाट्सऐप ने इसी हफ्ते तस्वीरों व वीडियो में टेक्स्ट लिखने और कलाकारी करने समेत कई विकल्प देने का ऐलान किया था। अब व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में आखिरकार बहु-प्रतीक्षित जिफ़ सपोर्ट आ गया है।