व्हाट्सऐप में लगातार नए फ़ीचर शामिल किए जा रहे हैं। व्हाट्सऐप ने इसी हफ्ते तस्वीरों व वीडियो में टेक्स्ट लिखने और कलाकारी करने समेत कई विकल्प देने का ऐलान किया था। अब व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में आखिरकार बहु-प्रतीक्षित जिफ़ सपोर्ट आ गया है।
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाइबर ने अपने एंड्रॉयड और आईओएस ऐप के लिए अपडेट जारी किया है जिसमें कई नई फ़ीचर मौजूद हैं। इस अपडेट के मुख्य आकर्षण जिफ इमेज सपोर्ट और बैकअप-रीस्टोर फ़ीचर हैं।