लगता है व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप में आखिरकार एनिमेटेड जिफ़ इमेज शेयरिंग का विकल्प मिल गया है। और कम से कम वीडियो को जिफ़ इमेज के तौर पर अब एंड्रॉयड व्हाट्सऐप के बीटा ऐप में साझा किया जा सकता है। व्हाट्सऐप के इस नए फीचर से यूज़र 6 सेकेंड या उससे कम समय की वीडियो को जिफ़ इमेज में कनवर्ट कर सकते हैं। नया जिफ़ इमेज सपोर्ट फिलहाल बीटा ऐप वर्जन 2.16.242 से 2.16.244 पर उपलब्ध है। गूगल प्ले पर उपलब्ध लेटेस्ट एंड्रॉयड व्हाट्सऐप बीटा ऐप जिफ़ फीचर को सपोर्ट करता है।
एंड्रॉयड पुलिस ने सबसे पहले जिफ़ इमेज सपोर्ट की
जानकारी दी और बताया कि एंड्रॉयड व्हाट्सऐप बीटा ऐप के 2.16.242 वर्जन पर जिफ़ सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि, गैज़ेट्स 360 ने जिफ़ इमेज की टेस्टिंग की और पाया कि व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के 2.16.242 से 2.16.244 पर यह फीचर काम कर रहा है।
एक जिफ़ इमेज को भेजने के लिए व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा ऐप यूज़र को किसी चैट में जाकर सबसे ऊपर दिए गए अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करना होगा। अटैचमेंट आइकन में कैमरे में जाकर रिकॉर्ड वीडियो पर क्लिक कर 6 सेकेंड का वीडियो (या इससे कम) रिकॉर्ड करें। रिकॉर्ड किए हुए अटैचमेंट को भेजने से पहले आपको एक ट्रिमिंग वीडियो पेज दिखेगा जिसमें सबसे ऊपर दायीं तरफ एक कैमकॉर्डर आइकन होगा। इस आइकन पर क्लिक करने से वीडियो जिफ़ इमेज में कनवर्ट हो जाएगा। गौर करने वाली बात है कि व्हाट्सऐप के बिल्ट इन ट्रिमर में वीडियो की अवधि को कम किया जा सकता है। इसके अलावा यह फीचर तब भी काम करता है दबब आप किसी दूसरे ऐप से कोई वीडियो अटैच करें और इसे व्हाट्सऐप के जरिए शेयर करें। ध्यान देने वाली बात है कि कैमकॉर्डर आइकन उन वीडियो के लिए नहीं दिखता जिन्हें 6 सेकेंड या इससे कम साइज़ में ट्रिम नहीं किया गया है।
एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक, जिन फाइल को ऑडियो के बिना एमपी4 फाइल में कनवर्ट और ट्रांसमीट किया जाता है वे चैट विंडो में ऑटो प्ले हो जाती हैं। किसी भी फाइल को यूज़र रिसीव करते हैं या भेजते हैं वो व्हाट्सऐप > मीडिया > व्हाट्सऐप एनिमेटेड जिफ़ एज एमपी4 में स्टोर हो जाती है। सिर्फ फ्रंट एंड पर ही यूज़र को कोई जिफ़ इमेज मिलने पर नोटिफिकेशन मिलता है जो चैट टैब में भी देखा जा सकता है।
याद दिला दें, व्हाट्सऐप में सबसे पहले जिफ़ इमेज सपोर्ट आने की
खबर जून में आई थी। इसके बाद इस फीचर के पहले आईओएस में आने की जानकारी सामने आई। लेकिन, फिलहाल आईओएस व्हाट्सऐप यूज़र को फिलहाल इस फीचर के मिलने की कोई खबर नहीं है।
व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने
एंड्रॉयड ऐप में कॉल बैक और वॉयसमेल फीचर जारी किया था। इस फीचर को सबसे पहले आईफोन डिवाइस में दिया गया और इसके बाद गूगल प्ले के जरिए इसे एंड्रॉयड यूज़र के लिए जारी किया।