कई स्मार्टफोन यूज़र के लिए ट्रूकॉलर ऐप किसी वरदान से कम नहीं। यह ऐप अनजान फोन नंबर से आने वाले फोन कॉल की पहचान कर लेता है जिसकी मदद से यूज़र स्पैम और परेशान करने वाले टेलीमार्केटिंग कॉल से छुटकारा पा सकते हैं। अब तक यूज़र इस ऐप की मदद से सिर्फ फोन पर आने वाले कॉल के ही बारे में पूरी तरह से जान पाते थे। अब ट्रूकॉलर के एंड्रॉयड ऐप में नया फ़ीचर दिया गया है। यह ऐप अब व्हाट्सऐप, लाइन, वाइबर या टेलीग्राम जैसे
मैसेजिंग ऐप में भी अनजान नंबरों की पहचान करेगा।
इस फ़ीचर को आसानी से एक्टिवेट किया जा सकता है। ट्रूकॉलर की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद जनरल सेक्शन में जाकर मैसेजिंग ऐप्स वाले विकल्प को इनेबल कर दें। यह विकल्प आपको ऑटो सर्च में मिलेगा।
हमने इस फ़ीचर को एक्टिवेट करके इसकी जांच भी की। हमने अपने फोनबुक से एक जान-पहचान के शख्स का नंबर डिलीट कर दिया और उसे व्हाट्सऐप पर कॉल करने को कहा। जैसा कि फोन कॉल के साथ होता है, व्हाट्सऐप पर कॉल आते ही एक ट्रूकॉलर नोटिफिकेशन मिला जिसमें उस नंबर की पहचान बताई गई थी। ट्रकॉलर ऐप इन मैसेजिंग ऐप में अनजान नंबर से मैसेज आने पर भी उसे भेजने वाले की पहचान कर लेगा।
इस फ़ीचर को फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध कराया गया है। उम्मीद है कि इसे अन्य प्लेटफॉर्म के लिए भी रिलीज किया जाएगा।
याद रहे कि ट्रूकॉलर ने हाल ही में स्मार्ट कॉल हिस्ट्री और एवेलेब्लिटी जैसे फ़ीचर के लिए नया अपडेट जारी किया था। इससे पहले कंपनी ने अपने डायलर ऐप को ट्रूकॉलर ऐप में इंटिग्रेट किया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।