TikTok ऐप भारत में पूरी तरह से बंद

TikTok India के प्रमुख निखिल गांधी ने भी पुष्टि की है कि फिलहाल बैन ऑर्डर को लागू करने की प्रक्रिया चल रही है।

TikTok ऐप भारत में पूरी तरह से बंद

TikTok सहित कुल 59 चीनी ऐप्स को बैन करने का फैसला

ख़ास बातें
  • TikTok ऐप और वेबसाइट पर यूज़र्स के लिए छोड़ा गया है मैसेज
  • मैसेज में भारत सरकार द्वारा बैन किए गए फैसले की जानकारी दी गई
  • टिकटॉक बेहद ही लोकप्रिय ऐप है
विज्ञापन
TikTok ने भारत में काम करना बंद कर दिया है। भारत सरकार ने 29 जून की रात को TikTok समेत 59 ऐप्स को बैन करने का फैसला किया था। इसके बाद लोकप्रिय टिकटॉक ऐप्स को Google Play और App Store की लिस्टिंग से भी हटा दिया गया है। हालांकि, जिन यूज़र्स के फोन में यह ऐप पहले से मौजूद था, उनके फोन में यह ऐप बैन होने के बाद भी काम कर रहा था। लेकिन अब टिकटॉक ने सभी डिवाइस में काम करना बंद कर दिया है, जिसमें डेस्कटॉप वेबसाइट भी शामिल है। ऐप ओपन करने पर यूज़र्स को एक पॉपअप नोटिस दिखता है, जिसमें यूज़र्स को ऐप बैन की जानकारी दी गई है।
 

TikTok App ओपन करने पर अब नेटवर्क एरर नज़र आ रहा है, जिसके साथ एक नोटिस दिया गया है। इस नोटिस में लिखा है, (अनुवाद) "प्रिय उपयोगकर्ता, हम 59 ऐप्स को ब्लॉक करने के लिए भारत सरकार के निर्देश का अनुपालन करने की प्रक्रिया में हैं। भारत में हमारे सभी यूज़र्स की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।" अब इस ऐप में नए रेकमेंडेड वीडियो भी लोड नहीं हो रहे हैं, जिसकी जगह एक नेटवर्क एरर आ रहा है। माना जा रहा है कि यह ब्लॉक कंपनी द्वारा ही किया गया है। इस नोटिफिकेशन को ऐप यूज़र्स के पास पुश नोटिफिकेशन के तौर पर भी भेजा गया था।

केवल ऐप ही नहीं, बल्कि यदि आप डेस्कटॉप पर भी टिकटॉक को खोलेंगे, तो पूरी वेबसाइट ब्लैंक दिखेगी। केवल एक नोट यूज़र्स के लिए छोड़ा गया है। इस नोट में बताया गया है, (अनुवाद) "प्रिय यूज़र्स, भारत सरकार ने 29 जून को टिकटॉक समेत 59 ऐप्स को बैन कर दिया है, जिसमें टिकटॉक भी शामिल है। हम भारत सरकार के निर्देशों का अनुपालन करने की प्रक्रिया में हैं और सरकार के साथ काम कर रहे, हैं ताकि इस मुद्दे को बेहतर ढंग से समझा जा सके और कार्रवाई का एक मार्ग तलाशा जा सके।"
tiktok


TikTok India के प्रमुख निखिल गांधी ने भी पुष्टि की है कि फिलहाल बैन ऑर्डर को लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। कंपनी के प्रतिनिधि इस मामले पर चर्चा और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतू सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की बैन ऐप्स के प्रतिनिधियों के साथ कोई बैठक लाइनअप नहीं हुई है।

ByteDance के स्वामित्व वाली शॉर्ट वीडियो ऐप ने दावा किया है कि उनके लिए यूज़र्स की गोपनीयता और सुरक्षा प्राथमिक है व यूज़र्स के डेटा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाता है। चीनी सरकार इस बाबत कोई निवेदन भी करे, तब भी नहीं।

TikTok के अलावा भारत सरकार ने 58 चीनी ऐप्स को बैन किया है, जिसमें ShareIt, UC Browser, Shein, Club Factory, Clash of Kings, Helo, Mi Community, CamScanner, ES File Explorer, VMate जैसे कई ऐप्स शामिल हैं। सरकार का दावा है कि ये सभी ऐप्स इस तरह की गतिविधियों में शामिल थे, जिससे देश की संप्रभुता और अखंडता, देश की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था आदि के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , TikTok, TikTok Offline, TikTok Ban, Chinese Apps Ban
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vivo X200T में मिल सकती है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  2. Redmi Note 15 5G की कीमत हुई लॉन्च से पहले लीक, जानें कैसे होंगे फीचर्स
  3. Apple की कमाई बढ़ाने की तगड़ी प्लानिंग, यूजर्स को अब दिखाई देंगे और ज्यादा Ads!
  4. Realme Narzo 90 5G vs Vivo Y39 5G vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  5. फोन रिपेयर के नाम पर 16 हजार का बिल, यूजर ने AI की मदद से 1,450 में कर दिया ठीक!
  6. Dreame E1 देगा 108 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ दस्तक, जानें सबकुछ
  7. हवाई जहाज जितना साइज, बिजली सी रफ्तार! पृथ्वी की ओर बढ़ रही हैं पांच चट्टानें
  8. बॉस के WhatsApp मैसेज से थक कर इस युवक ने बनाया गजब डिवाइस, बिना रीड रिसिप्ट के देगा सारी जानकारी
  9. Redmi Pad 2 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, टीजर हुआ जारी
  10. फेसबुक पर ज्यादा लिंक शेयर करने के लिए देने होंगे पैसे, फ्री में सिर्फ इतना ही मिलेगा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »