बुधवार को ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम ने जानकारी दी कि अब वह अपने यूज़र से वॉलेट में क्रेडिट कार्ड के ज़रिए पैसे डालने पर 2 प्रतिशत डिपॉज़िट राशि लेगी। पेटीएम के मुताबिक, ऐसा मुफ्त ट्रांसफर की नीति के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए किया जा रहा है। कंपनी ने कहा कि कुछ यूज़र वॉलेट के ज़रिए कैश को इधर से उधर करके रीवार्ड प्वाइंट्स के ज़रिए मुफ्त में पैसे कमा रहे थे। पेटीएम ने कहा कि भरोसेमंद यूज़र को कंपनी 2 प्रतिशत चार्ज को कूपन के तौर पर लौटा देगी जिनका इस्तेमाल पेटीएम पर किया जा सकता है।
बाद में पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने स्पष्ट किया कि इन कूपन का इस्तेमाल स्विगी या उबर जैसे थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म पर भी संभव होगा। हालांकि, इसकी व्यवस्था अभी नहीं की गई है।
पेटीएम के इस नए फैसले के बारे में बताते हुए कहा गया कि नवंबर महीने में पेटीएम ने अपने यूज़र को वॉलेट से बैंक में ट्रांसफर करने की मुफ्त सुविधा दी थी। आमतौर पर वॉलेट से पैसे ट्रांसफर करने पर चार्ज लिया जाता है। लेकिन नोटबंदी के बाद पेटीएम के साथ अन्य वॉलेट ने भी ऐसी ही सुविधा दी थी। इसके अलावा इन वॉलेट में पैसे डालने पर भी कोई अतिरिक्त राशि नहीं ली जाती थी। इसका मतलब है कि क्रेडिट कार्ड यूज़र अपने पेटीएम वॉलेट में कार्ड के ज़रिए पैसे डाल सकते हैं। इसके बाद उस पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना संभव है। इस प्रक्रिया में वॉलेट और बैंक द्वारा कोई अतिरिक्त राशि नहीं ली जा रही है। पेटीएम ने बताया, "कुछ यूज़र इसके जरिए कार्ड में प्वाइंट जमा कर रहे थे जो मुफ्त कैश के जैसा है। दूसरी तरफ, बिना ब्याज के पैसे इस्तेमाल कर रहे थे।" इस पूरी प्रक्रिया के लिए पेटीएम की ओर से सब्सिडी दी जाती है।
इस वजह से पेटीएम ने अपने उन यूज़र से 2 फीसदी चार्ज लेने का फैसला किया है जो क्रेडिट कार्ड के ज़रिए वॉलेट में पैसे डालते हैं। इसके एवज में राशि के बराबर के कूपन दिए जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल पेटीएम ऐप पर किया जा सकता है। वैसे, पेटीएम के संस्थापक ने ट्विटर पर साफ किया है कि इन कूपन का इस्तेमाल थर्ड-पार्टी वेबसाइट पर भी किया जा सकेगा।
हालांकि, कूपन दिए जाने के लिए कंपनी ने कुछ मापदंड निर्धारित किए हैं। 250 रुपये से ऊपर के ट्रांजेक्शन पर भी कूपन मिलेगा। अगर आप इससे कम की राशि क्रेडिट कार्ड के ज़रिए डाल रहे हैं तो कूपन नहीं मिलेंगे। बता दें कि नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से वॉलेट में पैसे डालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। अगर आप भुगतान के लिए पेटीएम प्लेटफॉर्म के ज़रिए क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो चार्ज नहीं लगेगा। विजय शेखर शर्मा का कहना है कि यह राशि सिर्फ और सिर्फ क्रेडिट कार्ड से वॉलेट रीचार्ज करने पर लगेगी जिसे 24 घंटे के अंदर कूपन के तौर पर वापस कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।