2013 में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने 'सेल्फी' को साल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला शब्द करार दिया था। इसके बाद दुनियाभर में स्मार्टफोन में बेहतर फ्रंट कैमरा आने के साथ यह शब्द सबकी ज़ुबान पर छा गया। हालांकि, अभी भी स्मार्टफोन निर्माता अपने डिवाइस में बेहतर से बेहतर फ्रंट कैमरा देने की कोशिश कर रहे हैं।
माइक्रोसॉफ्ट फ्रंट कैमरे से ली जाने वाली इन तस्वीरों को मशीन इंटेलीजेंस के जरिए सुधारना चाहती है। और इसीलिए अब माइक्रोसॉफ्ट का 'सेल्फी' ऐप एंड्रॉयड पर उपलब्ध है।
आईओएस पर रिलीज़ होने के करीब एक साल बाद माइक्रोसॉफ्ट सेल्फी को अब गूगल प्ले पर एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट के इस ऐप से मशीन विज़न टेक्नोल़ॉजी का इस्तेमाल कर फ्रंट कैमरे से बेहतर तस्वीरें आने का दावा किया गया है।
कंपनी ने गूगल प्ले पर इस ऐप के बारे में लिखा है, ''कंप्यूटर विज़न टेक्नोलॉजी से लैस माइक्रोसॉफ्ट सेल्फी आपकी उम्र, जेंडर, स्किन टोन और कई दूसरी बातें सिर्फ एक क्लिक पर बताता है। यूज़र एक साधारण तस्वीर को चंद सेकेंड में ही बेहतर व प्राकृतिक तस्वीर में बदल सकते हैं।''
माइक्रोसॉफ्ट सेल्फी ऐप सेल्फी की क्वालिटी सुधारने के लिए एक्सपोज़र, कलर बैलेंस और रोशनी को एडजस्ट करता है। और सिर्फ एक टैप पर ही कई बेकार की चीजों को हटाया जा सकता है। इसके अलावा यूज़र को ऐप में कलर थीम चुनने का विकल्प भी मिलता है।
ऐप स्टोर की तरह ही यह ऐप एंड्रॉयड के लिए भी मुफ्त है और इसे
गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है।