WhatsApp ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ऑफिशियल स्तर पर iPad के लिए अलग WhatsApp ऐप लॉन्च कर दिया है। Meta ने iPad ऐप की घोषणा की है, जिसको लेकर लंबे समय से अनुरोध किया जा रहा था। आज यानी कि बुधवार को Apple App Store के जरिए ग्लोबल स्तर पर पेश किया गया नया ऐप WhatsApp के iPhone वर्जन के समान फंक्शन प्रदान करता है। आइए WhatsApp के iPad के बारे में विस्तार से जानते हैं।
WhatsApp iPad App Features
WhatsApp iPad ऐप में यूजर्स को एक साथ 32 लोगों के साथ वीडियो और ऑडियो कॉल करने की सुविधा मिलेगी। यूजर्स अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं और फ्रंट और रियर कैमरों के बीच स्विच कर सकते हैं। इससे पहले iPad पर WhatsApp उपयोग करने के लिए ब्राउजर के जरिए वेब वर्जन के एक्सेस की जरूरत पड़ती थी। ऐप यूजर्स को अपने iPhone, Mac और अन्य डिवाइस पर सब कुछ सिंक करने की भी सुविधा भी प्रदान करता है। वॉट्सऐप के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ पर्सनल मैसेज, कॉल और मीडिया वॉट्सऐप पर सुरक्षित रहते हैं।
वॉट्सऐप ब्लॉग के
अनुसार, iPad के लिए खास ऐप के तौर पर यह iPadOS मल्टीटास्किंग फीचर्स जैसे कि स्टेज मैनेजर, स्प्लिट व्यू और स्लाइड ओवर की सुविधा देता है। ये फीचर्स यूजर्स को एक साथ कई ऐप देखने, वेब ब्राउज करते हुए मैसेज भेजने या कॉलिंग के दौरान ग्रुप ट्रिप के लिए ऑप्शन खोजने की अनुमति देते हैं। स्मार्टफोन पर यूजर्स को आमतौर पर इस तरह के टास्क करने के लिए WhatsApp छोड़ना पड़ता है। WhatsApp ने यह भी बताया कि नया iPad ऐप मैजिक कीबोर्ड और Apple पेंसिल के साथ आसानी से काम करता है।
आपको बता दें कि Meta ने इस बात का कोई खास जवाब नहीं दिया कि उसने दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का iPad पर अलग ऐप क्यों नहीं जारी किया था। जबकि यह मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाले टैबलेट में से एक है। WhatsApp ने iPad के लॉन्च होने से 6 महीने पहले 2009 में Apple ऐप स्टोर पर ऐप जारी की थी। Meta ने 2014 में WhatsApp का अधिग्रहण किया था, लेकिन फिर भी उसने iPad के लिए कोई अलग ऐप पेश नहीं किया।
यूजर्स लंबे समय से चाहते थे कि WhatsApp iPad पर अलग ऐप पर काम करे। हालांकि, WhatsApp वेब क्लाइंट को Apple के टैबलेट पर एक्सेस किया जा सकता था, लेकिन यूजर्स फ्रंट या रियर कैमरे का उपयोग नहीं कर सकते थे या फुल फीचर वाले वीडियो कॉल नहीं कर सकते थे। जबकि WhatsApp हमेशा iPhone पर उपलब्ध था, लेकिन Apple के टेलीफोनी ऐप पर बैन के चलते वह वर्जन iPad पर नहीं चल सकता था। अब एक अलग iPad ऐप के साथ WhatsApp को iPad की बड़ी डिस्प्ले के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है। यूजर्स को अब प्लेटफॉर्म के वेब बेस्ड वर्जन पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।