Elista ने भारतीय बाजार में अपनी स्मार्ट टीवी रेंज में विस्तार करते हुए नए स्मार्ट टीवी Elista QLED Google TV (2025) लॉन्च किए हैं।
Photo Credit: Elista
Elista QLED Google TV 2025 में 55 इंच की डिस्प्ले है।
Elista ने भारतीय बाजार में अपनी स्मार्ट टीवी रेंज में विस्तार करते हुए नए स्मार्ट टीवी Elista QLED Google TV (2025) लॉन्च किए हैं, जिसमें 32 इंच (HD), 43 इंच (FHD) और 55 इंच (4K UHD) डिस्प्ले ऑप्शन शामिल हैं। ये टीवी मिनिमल बेजल लेस डिजाइन के साथ QLED स्क्रीन से लैस हैं। 55 इंच मॉडल HDR10 के साथ 4K UHD का सपोर्ट करता है, जबकि 43 इंच मॉडल और 32 इंच मॉडल फुल HD और HD आउटपुट प्रदान करते हैं। इनमें कुछ वेरिएंट 48W डॉल्बी ऑडियो साउंडबार के साथ आते हैं। यहां हम आपको Elista QLED Google TV (2025) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत की बात की जाए तो Elista QLED Google TV के 32 इंच मॉडल की कीमत 23,990 रुपये है। वहीं 43 इंच मॉडल की कीमत 35,990 रुपये है। और 55 इंच मॉडल की कीमत 69,990 रुपये है। ये स्मार्ट टीवी भारत भर में बिक्री के लिए सभी रिटेल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो गए हैं।
Elista QLED Google TVs (2025) में 32 इंच की HD, 43 इंच की FHD, 55 इंच की 4K UHD (HDR10) डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है। इन टीवी में ADS पैनल के साथ QLED डिस्प्ले है, जिसमें बेजल लेस डिजाइन है। स्टोरेज की बात करें तो 55 इंच मॉडल में 2GB/16GB दी गई है। वहीं 32 इंच और 43 इंच में 1.5GB/8GB दी गई है। ऑडियो की बात करें तो इन टीवी में 48W डॉल्बी ऑडियो साउंडबार मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल बैंड वाई-फाई,दो एचडीएमआई पोर्ट और इन बिल्ट क्रॉमकास्ट मिलता है। ये टीवी Google TV पर काम करते हैं, जिसके साथ गूगल एसिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। ये वॉयस कंट्रोल और स्मार्ट होम सपोर्ट के साथ आते हैं।
Elista QLED Google TV के 32 इंच मॉडल की कीमत 23,990 रुपये है।
Elista QLED Google TV के 43 इंच मॉडल की कीमत 35,990 रुपये है।
Elista QLED Google TV के 55 इंच मॉडल की कीमत 69,990 रुपये है।
Elista QLED Google TV (2025) में 32 इंच (HD), 43 इंच (FHD) और 55 इंच (4K UHD) डिस्प्ले ऑप्शन शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन