Ather 450S वेरिएंट में मूल मॉडल के समान ही 7‑इंच का DeepView डिस्प्ले है, जिसमें Bluetooth नेविगेशन, ऑटोमेकिट ब्राइटनेस और AtherStack Pro जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Photo Credit: Ather
Ather ने 450S के इस नए वेरिएंट में पहले के 2.9kWh बैटरी की जगह 3.7kWh बैटरी दी है
यदि आप Ather 450 सीरीज के किसी नए और किफायती रेंज-बूस्टेड वेरिएंट की तलाश कर रहे थे, तो अब आपके पास एक और ऑप्शन है। कंपनी ने नए 3.7kWh बैटरी वेरिएंट वाला Ather 450S भारत में लॉन्च किया है। इसमें पहले दिए गए 2.9kWh बैटरी की जगह भारी बैटरी लगाई गई है, जिससे यह मॉडल अब 161 किलोमीटर तक की IDC रेंज देने में सक्षम है। यह Ather 450X के समान रेंज है।
Ather ने 450S के इस नए वेरिएंट में पहले के 2.9kWh बैटरी की जगह 3.7kWh बैटरी दी है, जिससे इलेक्ट्रिक राइडर्स को अब 161 किलोमीटर की IDC-रेटेड रेंज मिलती है, जो पहले केवल 450X मॉडल में उपलब्ध थी। कंपनी ने इस रेंज का दावा करते हुए कहा कि अब यह वेरिएंट उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो 450X की रेंज चाहते हैं लेकिन बजट थोड़ा कम रखते हैं।
यह वेरिएंट भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1,45,999 रुपये (बेंगलुरु) से शुरू हो रहा है, जबकि दिल्ली और मुंबई में यह 1,48,047 रुपये से 1,48,258 रुपये तक है।
नई रेंज की वजह से परफॉर्मेंस एंगेजमेंट भी नहीं कम हुई है। इस स्कूटर में वही 5.4kW मोटर है, जो 22Nm टॉर्क जनरेट करती है और 0-40 किमी/घंटा मात्र 3.9 सेकेंड में पकड़ने का दावा करती है, जबकि टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। इसमें Smart Eco, Eco, Ride और Sport नाम से चार राइडिंग मोड्स हैं।
स्कूटर वेरिएंट में मूल मॉडल के समान ही 7‑इंच का DeepView डिस्प्ले है, जिसमें Bluetooth नेविगेशन, ऑटोमेकिट ब्राइटनेस और AtherStack Pro जैसे फीचर्स शामिल हैं।
सेफ्टी के मामले में यह स्कूटर AutoHold, Fall Safe, Emergency Stop Signal और OTA अपडेट सपोर्ट जैसी तकनीक से लैस है। चार्जिंग के लिए Ather Grid नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें देशभर में 3300+ चार्जिंग प्वाइंट्स मौजूद हैं। घर पर ये स्कूटर 0 से 80% चार्ज तक लगभग 4.5 घंटे में पूरा हो जाता है।
Ather ने नया 3.7kWh बैटरी वेरिएंट जुलाई 2025 के अंत में लॉन्च किया है।
नई बैटरी के साथ स्कूटर अब 161km IDC सर्टिफाइड रेंज ऑफर करता है।
बेस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये (बेंगलुरु) से शुरू होती है, शहर के हिसाब से थोड़ी अलग हो सकती है।
रेंज और बैटरी अब 450X जैसी है, लेकिन कुछ स्मार्ट फीचर्स जैसे प्रो-कनेक्टिविटी ऐप में फर्क हो सकता है।
हां, Ather Grid नेटवर्क से फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, और घर में भी 0 से 80% चार्ज करीब 4.5 घंटे में होता है।
8 साल या 80,000km की बैटरी वारंटी दी जा रही है जिसमें बैटरी हेल्थ 70% गारंटी के साथ है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन