• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • Ather 450S अब देगा और लंबी रेंज, बड़ी बैटरी के साथ आया 'ऑफोर्डेबल' वेरिएंट! जानें कीमत

Ather 450S अब देगा और लंबी रेंज, बड़ी बैटरी के साथ आया 'ऑफोर्डेबल' वेरिएंट! जानें कीमत

Ather 450S वेरिएंट में मूल मॉडल के समान ही 7‑इंच का DeepView डिस्प्ले है, जिसमें Bluetooth नेविगेशन, ऑटोमेकिट ब्राइटनेस और AtherStack Pro जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Ather 450S अब देगा और लंबी रेंज, बड़ी बैटरी के साथ आया 'ऑफोर्डेबल' वेरिएंट! जानें कीमत

Photo Credit: Ather

Ather ने 450S के इस नए वेरिएंट में पहले के 2.9kWh बैटरी की जगह 3.7kWh बैटरी दी है

ख़ास बातें
  • Ather 450S को मिला नया 3.7kWh बैटरी वेरिएंट, रेंज बढ़कर 161km हुई
  • कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू, अब 450X जैसी रेंज बजट में
  • 90km/h टॉप स्पीड और चार राइडिंग मोड्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस का दावा
विज्ञापन

यदि आप Ather 450 सीरीज के किसी नए और किफायती रेंज-बूस्टेड वेरिएंट की तलाश कर रहे थे, तो अब आपके पास एक और ऑप्शन है। कंपनी ने नए 3.7kWh बैटरी वेरिएंट वाला Ather 450S भारत में लॉन्च किया है। इसमें पहले दिए गए 2.9kWh बैटरी की जगह भारी बैटरी लगाई गई है, जिससे यह मॉडल अब 161 किलोमीटर तक की IDC रेंज देने में सक्षम है। यह Ather 450X के समान रेंज है।

Ather ने 450S के इस नए वेरिएंट में पहले के 2.9kWh बैटरी की जगह 3.7kWh बैटरी दी है, जिससे इलेक्ट्रिक राइडर्स को अब 161 किलोमीटर की IDC-रेटेड रेंज मिलती है, जो पहले केवल 450X मॉडल में उपलब्ध थी। कंपनी ने इस रेंज का दावा करते हुए कहा कि अब यह वेरिएंट उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो 450X की रेंज चाहते हैं लेकिन बजट थोड़ा कम रखते हैं। 

यह वेरिएंट भारत में एक्स-शोरूम कीमत 1,45,999 रुपये (बेंगलुरु) से शुरू हो रहा है, जबकि दिल्ली और मुंबई में यह 1,48,047 रुपये से 1,48,258 रुपये तक है।

नई रेंज की वजह से परफॉर्मेंस एंगेजमेंट भी नहीं कम हुई है। इस स्कूटर में वही 5.4kW मोटर है, जो 22Nm टॉर्क जनरेट करती है और 0-40 किमी/घंटा मात्र 3.9 सेकेंड में पकड़ने का दावा करती है, जबकि टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। इसमें Smart Eco, Eco, Ride और Sport नाम से चार राइडिंग मोड्स हैं।

स्कूटर वेरिएंट में मूल मॉडल के समान ही 7‑इंच का DeepView डिस्प्ले है, जिसमें Bluetooth नेविगेशन, ऑटोमेकिट ब्राइटनेस और AtherStack Pro जैसे फीचर्स शामिल हैं।

सेफ्टी के मामले में यह स्कूटर AutoHold, Fall Safe, Emergency Stop Signal और OTA अपडेट सपोर्ट जैसी तकनीक से लैस है। चार्जिंग के लिए Ather Grid नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें देशभर में 3300+ चार्जिंग प्वाइंट्स मौजूद हैं। घर पर ये स्कूटर 0 से 80% चार्ज तक लगभग 4.5 घंटे में पूरा हो जाता है।

Ather 450S का नया वेरिएंट कब लॉन्च हुआ?

Ather ने नया 3.7kWh बैटरी वेरिएंट जुलाई 2025 के अंत में लॉन्च किया है।

इसकी रेंज कितनी है?

नई बैटरी के साथ स्कूटर अब 161km IDC सर्टिफाइड रेंज ऑफर करता है।

इसकी कीमत कितनी है?

बेस वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये (बेंगलुरु) से शुरू होती है, शहर के हिसाब से थोड़ी अलग हो सकती है।

क्या यह 450X जैसा ही परफॉर्म करता है?

रेंज और बैटरी अब 450X जैसी है, लेकिन कुछ स्मार्ट फीचर्स जैसे प्रो-कनेक्टिविटी ऐप में फर्क हो सकता है।

क्या इसमें फास्ट चार्जिंग है?

हां, Ather Grid नेटवर्क से फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, और घर में भी 0 से 80% चार्ज करीब 4.5 घंटे में होता है।

वारंटी क्या मिलती है?

8 साल या 80,000km की बैटरी वारंटी दी जा रही है जिसमें बैटरी हेल्थ 70% गारंटी के साथ है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Ather 450, Ather 450S
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp ने भारत में बैन किए 98 लाख से ज्यादा एकाउंट्स, गलत इस्तेमाल, नुकसान की थी आशंका
  2. Ather 450S अब देगा और लंबी रेंज, बड़ी बैटरी के साथ आया 'ऑफोर्डेबल' वेरिएंट! जानें कीमत
  3. Infinix GT 30 5G+ जल्द होगा भारत में लॉन्च, MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट
  4. Tesla ने भारत में इंस्टॉल किया पहला Supercharger स्टेशन, चार्जिंग की कीमत 14 रुपये से शुरू
  5. Vivo ने लॉन्च किया Y04s, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. Apple को मिली 'Apple' नाम की टक्कर, अब कोर्ट में होगा मुकाबला!
  7. Vivo Y400 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. Honor Play 70 Plus हुआ लॉन्च: 12GB रैम, 7000mAh बैटरी वाले मिड-रेंज फोन को खरीदें इस कीमत पर
  9. UPI यूजर्स हो जाएं अलर्ट! बैलेंस चेक और ऑटोपे पर लिमिट, फुल लिस्ट यहां पढ़ें
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: JBL, Marshall और कई ब्रांड्स के ब्लटूथ स्पीकर्स पर भारी डिस्काउंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »