Honor Play 70 Plus में 6.77-इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
Photo Credit: Honor
Honor Play 70 Plus की कीमत चीन में 1,199 युआन (लगभग 14,500 रुपये) से शुरू होती है
Honor ने बिना शोर-शराबा किए अपना नया मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन Play 70 Plus चीन में लॉन्च कर दिया है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 7,000mAh का मेगा बैटरी पैक और Qualcomm का नया Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट है। ये एक ऐसा फोन है जो न सिर्फ स्टाइलिश लुक और परफॉर्मेंस पर फोकस करता है, बल्कि ड्यूरेबिलिटी के मामले में भी एक कदम आगे है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 'Gold Label five-star drop resistance' के साथ आता है, जो इसे एक्सिडेंटल ड्रॉप से बचाता है।
Honor Play 70 Plus के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन को चीन में 1,199 युआन (लगभग 14,500 रुपये), 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,399 युआन (लगभग 17,000 रुपये) और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन को 1,599 युआन (लगभग 19,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन Blue, Black, Pink और White जैसे चार कलर ऑप्शंस में आएगा और इसकी बिक्री 8 अगस्त से चीन में शुरू होगी। फिलहाल भारत लॉन्च पर कोई जानकारी नहीं है।
Honor Play 70 Plus में 6.77-इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। साथ ही DC dimming और मल्टीपल आई प्रोटेक्शन मोड्स भी दिए गए हैं, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर आंखों पर स्ट्रेन कम पड़े। इसके अलावा एक डेडिकेटिड AI बटन भी है, जो ब्राइटनेस एडजस्ट करने, मैमोरी क्लीन करने और डिलीवरीज चेक करने जैसे स्मार्ट शॉर्टकट्स को एक्टिवेट करता है।
Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट पर काम करने वाला डिवाइस 7,000mAh की बैटरी से लैस आता है। फोन 45W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो Honor Play 70 Plus में 50MP का सिंगल रियर कैमरा है, जो AI फीचर्स के साथ आता है। इसमें ऑब्जेक्ट रिमूवल, इमेज एक्सपेंशन और आई करेक्शन जैसे स्मार्ट टूल्स मिलते हैं।
फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जो 400% तक वॉल्यूम एंप्लिफाई कर सकते हैं। इसके अलावा मल्टी-सिनेरीयो NFC भी शामिल है। फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 15 बेस्ड Magic OS 9.0 रन करता है। Honor ने ड्यूरेबिलिटी के लिए इसे Tai Chi शॉक एब्जॉर्प्शन स्ट्रक्चर के साथ डिजाइन किया है। यह IP65 रेटेड है और डिस्प्ले गीले हाखों से भी परफेक्ट तरीके से काम करता है।
Honor Play 70 Plus के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 1,199 युआन (लगभग 14,500 रुपये), 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की 1,399 युआन (लगभग 17,000 रुपये) और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की 1,599 युआन (लगभग 19,500 रुपये) है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत 7,000mAh की बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग, Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर और रगेड बॉडी है।
अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, लेकिन इतनी आक्रामक प्राइसिंग के साथ इसकी ग्लोबल एंट्री संभव है।
फोन में 50MP का AI कैमरा है। फोन ऑब्जेक्ट रिमूवल, इमेज एक्सपेंशन और आई करेक्शन जैसे स्मार्ट टूल्स के साथ आता है।
नहीं, इसमें 6.77-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है लेकिन 120Hz रिफ्रेश रेट और मल्टीपल आई प्रोटेक्शन मोड्स के साथ आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन