Instagram जल्द ही भारत में TikTok जैसा फीचर लेकर आने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर का नाम होगा 'Reels'। यह नया फीचर सबसे पहले नवंबर में ब्राज़ील में लॉन्च किया गया था और अब खबर है कि कंपनी भारत में इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। जैसा कि सभी जानते हैं, भारत सरकार ने पिछले हफ्ते ही पूरे देश में 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया था, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित ऐप TikTok था। टिकटॉक के बैन हो जाने के बाद हर कोई इसका विकल्प लेकर आने की तैयारी कर रहा है, जिसमें अब इंस्टाग्राम का नाम भी जुड़ गया है। कुछ इंस्टाग्राम यूज़र्स का कहना है कि उन्हें अपडेट के जरिए यह Reels फीचर प्राप्त भी हो चुका है। हालांकि, सभी यूज़र्स के लिए इसे रोलआउट करना अभी रहता है।
इस मामले से जुड़े लोगों का हवाला देते हुए Business Insider की
रिपोर्ट कहती है कि कुछ लोगों को Instagram का यह नया फीचर Reels अपडेट के जरिए मिलना शुरू हो गया है।
TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले यह फीचर ब्राज़ील में पेश किया गया था। फिर यह फ्रांस और जर्मनी में आया।
Reels फीचर इंस्टाग्राम में बिल्कुल TikTok की तरह ही काम करेगा, यूज़र्स इसमें अपना 15 सेकेंड का वीडियो बना सकते हैं और उसे एडिट कर सकते हैं। वीडियो बनने के बाद उसे अपलोड किया जा सकता है। यूज़र्स को इस फीचर के तहत अपना वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट करने से पहले इफेक्ट्स और म्यूज़िक एड करने का भी विकल्प मिलेगा
इंस्टाग्राम ने सटीक जानकारी दिए बिना Gadgets 360 को ईमेल के जरिए पुष्टि की कि वह Reels का विस्तार अन्य देशों में करने की योजना बना रहे हैं।
भारत में टिकटॉक
बैन हो जाने के बाद ज्यादा
टिकटॉकर्स ने Instagram और YouTube का रुख किया है। इस वजह से अब इंस्टाग्राम अपने उन यूज़र्स को वीडियो प्लेटफॉर्म देने की तैयार कर रही है। संभावना है कि इंस्टाग्राम का रील्स फीचर इंडियन टिकटॉक ऐप्स को कड़ी टक्कर दे सकता है, जिसमें Chingari, Mitron, और Roposo जैसी ऐप्स शामिल हैं।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते Facebook ने ऐलान किया था कि वह टिकटॉक प्रेरित वीडियो ऐप Lasso को बंद करने जा रहा है, जो कि नवंबर 2018 में लॉन्च हुआ था। फेसबुक ने यूज़र्स को नोटिफिकेशन के जरिए यह जानकारी दी। यह ऐप अर्जेंटीना, चिली, कोलंबिया, पेरू और अमेरिका जैसे देशों में उपलब्ध था, न कि भारत में।