फेसबुक ने आधिकारिक तौर पर विडोज़ 10 मोबाइल के लिए मैसेंजर ऐप लॉन्च कर दिया है। फेसबुक मैसेंजर ऐप अब विंडोज़ स्टोर पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। याद दिला दें, फेसबुक ने
अप्रैल में विंडोज़ 1- पीसी और टैबलेट के लिए अपने मैसेंजर ऐप को लॉन्च किया था और अब यह विंडोज़ 10 मोबाइल के लिए भी लॉन्च हो गया है।
विंडोज़ 10 मोबाइल के लिए लॉन्च हुए मैसेंजर ऐप में आईओएस और एंड्रॉयड ऐप जैसे ही फीचर हैं। विंडोज़ 10 मोबाइल फेसबुक मैसेंजर ऐप में थीम बदलने, यूज़रनेम बदलने, ग्रुप चैट, स्टिकर और जिफ इमेज़ भेजने जैसे सभी फीचर हैं। यह ऐप विंडोज़ फोन 8, विंडोज़ फोन 8.1, विंडोज़ 10 और विंडोज़ 10 मोबाइल पर काम करता है। पिछले हफ्ते ही फेसबुक ने विंडोज़ 10 पीसी, टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए
बीटा वर्जन जारी किया था।
हाल ही में फेसबुक मैसेंजर के डिज़ाइन में
बदलाव किया गया था जिससे इसमें नया होम टैब, वर्थडे और फेवरेट सेक्शन जैसे कई नए फीचर शामिल हुए थे। मैसेंजर ऐप में एक नया फेवरेट सेक्शन शामिल किया गया है जिसमें उन यूज़र को देखा जा सकता है जिनसे आप अधिकतर चैट करते हैं। इसके अलावा ऐप में एक काम का फीचर भी आया है जिससे एंड्रॉयड ऐप में
एसएमएस सपोर्ट मिलना शुरू हो गया है। अप्रैल में, फेसबुक मैसेंजर ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रिकॉर्ड
900 मिलियन एक्टिव यूज़र का आंकड़ा पार किया था। जनवरी में फेसबुक मैसेंजर ऐप इस्तेमाल करने वालों की संख्या 800 मिलियन से ज्यादा थी।
इसके अलावा यूरो 2016 के दीवानों के लिए फेसबुक मैसेंजर ने ऐप में ही एक
गेम भी लॉन्च किया था जिससे यूज़र कीपीअप नाम के इस गेम को जब चाहें तब खेल सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ फुटबॉल इमोज़ी का एक बार इस्तेमाल करना होता है। इस गेम को एक्टिवेट करने के लिेए, यूज़र को अपने एंड्रॉयड व आईओएस फेसबुक मैसेंजर के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने की जरूरत है। इसके बाद, फेसबुक मैसेंजर ऐप में किसी कनवर्सेशन में फुटबॉल इमोजी भेजें। इमोज़ी को भेजने के बाद इस पर टैप करें और इसके बाद मैसेंजर पर अपनेआप गेम खुल जाएगा। इस गेम में चैलेंज इस बात का है कि फुटबॉल को जमीन पर टच होने से बचाना होगा। यह गेम आपके बेस्ट स्कोर को अगली बार इमोजी भेजने पर दिखाएगा और आप इसे रीप्ले कर सकते हैं।