सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने डेस्कटॉप पर फेसबुक और फेसबुक मैसेंजर के लिेए विंडोज 10 ऐप लॉन्च कर दिए हैं। इसके साथ ही विंडोज 10 मोबाइल के लिए इंस्टाग्राम ऐप भी लॉन्च हो गया है। फेसबुक ने एक
ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दी।
फेसबुक का कहना है फेसबुक के पिछले डेस्कटॉप ऐप की तुलना में नया ऐप ज्यादा तेज गति से न्यूज़फीड लोड करता है। नए ऐप पर डेस्कटॉप नोटिफिकेशन के साथ यूजर नए फेसबुक लाइव टाइल को पिन भी कर सकते हैं। इससे आप अपने दोस्तो, परिवार या किसी पेज (जिसे आप फॉलो करते हों) की लेटेस्ट अपडेट पा सकते हैं। यूजर सीधे किसी भी ऐप या फाइल फोल्डर से फेसबुक पर तस्वीरें साझा कर सकते हैं। इस ऐप में रिएक्शन, स्टिकर और दायीं तरफ के कॉलम जिसमें जन्मदिन, इवेंट रिमाइंडर, ट्रेंडिंग टॉपिक जैसी कई चीजें शामिल हैं।
अब बात फेसबुक मैसेंजर विंडोज 10 ऐप की। यह ऐप भी स्टिकर, ग्रुप कनवर्सेशन और जीआईएफ जैसे सभी फीचर से लैस है। इसके अतिरिक्त, डेस्कटॉप नोटिफिकेशन से आप पहले से कहीं ज्यादा बेहतरीन चैटिंग अनुभव का मजा ले पाएंगे। लाइव टाइल के साथ 'वेटिंग मैसेज' भी जान सकेंगे।
आखिरकार, फेसबुक ने इंस्टाग्राम विंडोज 10 मोबाइल ऐप भी लॉन्च कर दिया। इस ऐप में इंस्टाग्राम डायरेक्ट, एक्सप्लोरर और वीडियो जैसे फीचर हैं। लाइव टाइल को भी यह ऐप सपोर्ट करता है और आपकी होम स्क्रीन के ठाक दायें तरफ अपडेट दिखाता है।
विंडोज 10 फसेबुक और फेसबुक मैसेंजर ऐप, विंडोज डेस्कटॉप ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। जबकि इंस्टाग्राम विंडोज 10 मोबाइल ऐप को विंडोज फोन स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। फेसबुक के मुताबिक, विंडोज स्टोर में नए फेसबिक विंडोज 10 ऐप को फेसबुक विंडोज 8 ऐप की लिस्टिंग से रीप्लेस कर दिया गया है।