लगता है फेसबुक आपके एंड्रॉयड डिवाइस पर मैसेजिंग पर पूरी तरह कब्जा करना चाहता है। फेसबुक मैसेंजर में एक नया फीचर जारी किया गया है जिससे यूज़र फेसबुक मैसेज और स्टैंडर्ड एसएमएस मैसेज को एक इंटरफेस से ही भेज सकते हैं। अधिकतर फेसबुक मैसेंजर के अधिकतर बेहतरीन फीचर को स्टैंडर्ड मैसेज में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता लेकिन इमोज़ी का इस्तेमाल हो सकता है।
मैसेंजर से एसएमएस के जरिए वॉयस क्लिप, स्टिकर और अपनी लोकेशन के अलावा तस्वीरें और वीडियो भी भेजी जा सकती हैं। सबसे अच्छी बात है कि, फेसबुक चैट की तरह ही एसएमएस कनवर्सेशन भी चैट हेड्स की तरह ही ऐप से नोटिफिकेशन देंगे और स्क्रीन पर दिखेंगे।
इस फीचर को फरवरी से टेस्ट किया जा रहा है। टेकक्रंच की एक खबर के मुताबिक, इस फीचर को कुछ यूज़र के लिए पहले ही जारी कर दिया गया है। फेसबुक ने बताया कि इस फीचर के इस्तेमाल से यूज़र के किसी भी टेक्स्ट मैसेज को फेसबुक सर्वर द्वारा नहीं देखा जा सकेगा। इस फीचर के जरिए भेजे जाने वाले टेक्स्ट मैसेज की पूरी प्रक्रिया आपके फोन पर ही होती है इसलिए इसकी प्राइवेसी को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
इसके अलावा मैसेंजर आपके टेक्स्ट मैसेज और फेसबुक मैसेंजर को एक साथ मिलाएगा भी नहीं। दोनों मैसेज अलग-अलग रहेंगे, अगर आप एक ही कॉन्टेक्ट को अलग-अलग तरीके से मैसेज कर रहे हों तब भी।
इस फीचर के रिलीज के साथ फेसबुक मैसेंजर के प्रमुख
डेविड मारकस ने कहा कि एसएमएस/मैसेंजर इंटिग्रेशन 'अधिकतर देशों' में उपलब्ध होगा। यह सुविधा अभी फेसबुक मैसेंजर के एंड्रॉयड वर्जन पर मिलेगी और आईओएस पर इसकी उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।