फेसबुक ने गुरुवार को ऐलान किया कि फेसबुक के मैसेंजर वॉयस कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप को दुनिया भर में 90 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। जनवरी में फेसबुक मैसेंजर इस्तेमाल करने वालों की संख्या 80 करोड़ थी। इसके अलावा इस दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट ने अपने मैसेंर ऐप में कई नए फीचर जैसे मैसेंजर कोड, यूजरनेम और लिंक भी शामिल करने की भी
घोषणा की। इन नए फीचर से फेसबुक की कोशिश यूजर को बिना किसी परेशानी मैसेंजर में नए सुधार के साथ बेहतरीन चैट अनुभव देने की है।
पिछले कुछ सालों में फेसबुक ने अपने मैसेंजर यूजर पर खासा ध्यान दिया है। फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के हर महीने 100 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, अब पिछले कुछ महीनों में फेसबुक मैसेंजर यूजर में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। मैसेंजर ऐप में एम एआई और अपने दोस्तों को पैसे भेज सकने जैसे कई शानदार फीचर भी शामिल हुए हैं।
कंपनी का कहना है कि नए फीचर मैसेंजर कोड, लिंक और यूजरनेम यूजर के बीच होने वाली बातचीत पहले से ज्यादा आसान हो जाएगी। कंपनी के मुताबिक, ''एक कदम आगे बढ़ते हुए हम हर महीने मैसेंजर इस्तेमाल करने वाले 90 करोड़ से ज्यादा को एक नई सुविधा दे रहे हैं। इस नए फीचर के बादद यूजर को ना तो फोन नंबर साझा करने और ना ही फेसबुक पर फ्रेंड्स बनने की जरूरत होगी।''
अब यूजर अपने मैसेंजर अकाउंट से लिंक शेयर कर पाएंगे। फेसबुक का कहना है कि इससे हर यूजर अपना एक यूजरनेम चुन सकेगा। इस तरह दो यूजर फेसबुक पर कनेक्ट हो एक-दूसरे के साथ बातचीत शुरू कर पाएंगे।
इसके अलावा कंपनी ने बिजनेस यूजर के लिए नए मैसेंजर कोड की शुरुआत भी की है। इस कोड के जरिये मैसेंजर यूजर अपने फोन के कैमरे से इस कोड को स्कैन कर फटाफट जानकारी ले पाएंगे और चैटिंग शुरू कर सकेंगे। इसके अलावा बिजनेस के लिए आने वाले मैसेज में मैसेंजर ग्रीटिंग भी दिखेंगे।