Apple कंपनी इस साल कई डिवाइस लॉन्च करने वाली है, जिसमें Mac Pro, iMac Pro और Mac mini शामिल होंगे। नई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी MacBook Air का रि-डिज़ाइन वर्ज़न और एंट्री-लेवल MacBook Pro भी लॉन्च करेगी। कंपनी को लेकर यह भी जानकारी मिली है कि यह वायरलेस चार्जिंग के साथ iPad Pro मॉडल व नया एक्सटर्नल मॉनिटर भी पेश करेगी। ग्राहक साल 2022 के पहले हाफ में 5G इनेबल iPhone SE के सक्सेसर लॉन्च को भी देखेंगे। वहीं, इसके बाद साल के अंत तक कंपनी iPhone 14 स्मार्टफोन्स को भी लेकर आएगी। कंपनी इस साल तीन नए Apple Watch मॉडल्स को भी लॉन्च करेगी। साल के अंत तक कंपनी अपना पहला VR हेडसेट भी ला सकती है।
Bloomberg के Mark Gurman ने वीकली न्यूज़लैटर में
जानकारी दी कि Apple कंपनी छोटे Mac Pro पर काम कर रही है, जिसके साथ 40 सीपीयू कोर और 128 ग्राफिक्स कोर आएंगे। इसके अलावा, एक बड़ी स्क्रीन के साथ एक नया iMac Pro और एक नया Mac mini मॉडल भी लेकर आया जाएगा। Gurman के अनुसार,
MacBook Pro को लेकर कहा जा रहा है कि इसे एक नया एंट्री-लेवल मॉडल प्राप्त होगा, जबकि
MacBook Air "प्रोडक्ट्स इतिहास में सबसे बड़ा रि-डिज़ाइन" लेकर आएगा। साथ ही कहा जा रहा है कि
Apple कंपनी एक नए
iPad Pro मॉडल पर भी काम कर रही है जिसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मौजूद होगी।
स्मार्टफोन्स की बात करें, तो ग्राहकों को साल 2022 के पहले हाफ में
iPhone SE (2020) 5G का सक्सेसर प्राप्त होगा। इसके बाद साल के अंत तक कंपनी iPhone 14 रेंज को पेश करेगी। Gurman का कहना है कि आईफोन 14 सीरीज़ में इस साल होल-पंच डिस्प्ले मौजूद होगा। वहीं, दूसरी ओर कंपनी कथित रूप से तीन
Apple Watch मॉडल्स पर भी काम कर रही है, जिसमें Apple Watch SE, Apple Watch Series 8 और रग्ड Apple Watch मॉडल मिलेंगे।
न्यूज़लैटर के अनुसार, कंपनी का पहला VR headset (codenamed N301) दो साल की देरी के बाद इस साल आ सकता है। इस डिवाइस में कुछ AR क्षमताएं मौजूद होंगी। इसके अलावा, यह rOS पर काम करेगा, जिसका कोडनेम Oak होगा। यह डिवाइस इस साल के अंत में WWDC 2022 के दौरान पेश किया जा सकता है। ऐप्पल ने iOS 15 और macOS 12 को WWDC 2021 के दौरान पेश किया था और कथित रूप से कंपनी iOS 16 (codenamed Sydney) और macOS 13 (codenamed Rome) को इस साल के अंत तक पेश कर सकती है।