टिप्स्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) के अनुसार, MacBook Air (M1) का 16GB वेरिएंट Flipkart Big Billion Days Sale 2022 में 69,490 रुपये या इससे भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
Apple कंपनी इस साल कई डिवाइस लॉन्च करने वाली है, जिसमें Mac Pro, iMac Pro और Mac mini शामिल होंगे। नई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी MacBook Air का रि-डिज़ाइन वर्ज़न और एंट्री-लेवल MacBook Pro भी लॉन्च करेगी।