अमेरिका की फर्स्ट लेडी Melania Trump ने एक नया Presidential AI Challenge लॉन्च किया है, जिसका मकसद बच्चों और शिक्षकों को AI से असली दुनिया की चुनौतियों का हल निकालने के लिए प्रेरित करना है।
Photo Credit: ai.gov
स्टेट लेवल पर चुने गए प्रोजेक्ट्स को मार्च 2026 में सेलेक्ट किया जाएगा
अमेरिका की फर्स्ट लेडी Melania Trump ने अब टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने “Presidential Artificial Intelligence Challenge” नाम से नेशनल-लेवल AI प्रतियोगिता लॉन्च की है। इस चैलेंज का मकसद K-12 (यानी स्कूल लेवल) के छात्रों और शिक्षकों को AI के जरिए असली दुनिया की समस्याओं के समाधान बनाना सिखाना है। इसमें बड़ा प्राइज भी रखा गया है।
Melania ने इसे एक नई टेक्नोलॉजी मूवमेंट बताया और कहा कि जैसे Wright Brothers ने उड़ान भरकर अमेरिका को नई दिशा दी थी, वैसे ही AI अगली बड़ी छलांग साबित होगा। इस प्रोग्राम में छात्र और टीचर्स टीम बनाकर ऐसे प्रोजेक्ट बना सकते हैं जो स्कूल सेफ्टी, हेल्दी मील प्लानिंग, या पर्सनलाइज्ड एजुकेशन जैसी कम्युनिटी चुनौतियों को सॉल्व करें। इसमें खास बात ये है कि ये सभी प्रोजेक्ट्स AI टूल्स, लैंग्वेज मॉडल्स और स्मार्ट ऐप्स की मदद से तैयार होंगे।
विजेताओं के लिए मोटिवेशन भी कम नहीं है। स्टेट लेवल पर चुने गए प्रोजेक्ट्स को मार्च 2026 में सेलेक्ट किया जाएगा और नेशनल फाइनल्स जून 2026 में वाशिंगटन डी.सी. में होंगे। विजेता टीम्स को $10,000 (करीब 8.80 लाख रुपये) का इनाम, क्लाउड क्रेडिट्स और साथ में मिलेगा “Presidential Certificate of Achievement”। इतना ही नहीं, उन्हें सीधे व्हाइट हाउस जाकर अपने प्रोजेक्ट्स प्रेजेंट करने का मौका भी मिलेगा।
Melania का कहना है कि यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बच्चों और युवाओं को भविष्य की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ने का जरिया है। उनका मानना है कि आने वाले सालों में AI हेल्थकेयर से लेकर एजुकेशन और सिक्योरिटी तक हर सेक्टर में अहम रोल निभाने वाला है और इसीलिए अगली पीढ़ी को अभी से तैयार करना जरूरी है।
कुल मिलाकर, यह पहल सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि ग्लोबली भी एक मैसेज देती है कि सरकारें अब AI को एजुकेशन और इनोवेशन के साथ जोड़ने पर जोर दे रही हैं।
ये एक नेशनल-लेवल AI प्रतियोगिता है जहां K-12 छात्र और टीचर्स टीम बनाकर असली दुनिया की समस्याओं का हल AI से करेंगे।
अमेरिका के K-12 छात्र और शिक्षक इस चैलेंज में पार्टिसिपेट कर सकते हैं।
$10,000 प्राइज मनी, क्लाउड क्रेडिट्स, Presidential Certificate और व्हाइट हाउस में प्रोजेक्ट शोकेस करने का मौका।
नेशनल फाइनल्स जून 2026 में वाशिंगटन डी.सी. में होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
6 हजार रुपये तक सस्ता हुआ Motorola G85 5G फोन, Flipkart ने निकाला धांसू ऑफर
OnePlus 15R लॉन्च से पहले बुरी खबर! डाउनग्रेड हो सकता है कैमरा
IND vs SA 3rd T20I Live: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 मैच आज ऐसे देखें फ्री!
iOS 26.2 Update: iPhone में आया iOS 26.2 अपडेट, लॉक स्क्रीन, म्यूजिक, गेमिंग में आए कमाल फीचर्स, ऐसे करें डाउनलोड