• होम
  • एआई
  • ख़बरें
  • AI गॉडफादर की डरावनी चेतावनी: AI खाएगा नौकरियां, 2026 में हो जाएगा और तेज!

AI गॉडफादर की डरावनी चेतावनी: AI खाएगा नौकरियां, 2026 में हो जाएगा और तेज!

AI के गॉडफादर Geoffrey Hinton ने चेतावनी दी है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की रफ्तार इतनी तेज हो गई है कि आने वाले सालों में यह कॉल सेंटर्स से लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग तक लाखों नौकरियों को खत्म कर सकता है।

AI गॉडफादर की डरावनी चेतावनी: AI खाएगा नौकरियां, 2026 में हो जाएगा और तेज!

Photo Credit: Unsplash

ख़ास बातें
  • AI हर सात महीने में दोगुनी तेजी से काम करना सीख रहा है
  • कॉल सेंटर्स के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग भी खतरे में!
  • AI अब रीजनिंग और लोगों को गुमराह करने में सक्षम
विज्ञापन

2025 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए एक टर्निंग पॉइंट बताते हुए AI के “गॉडफादर” कहे जाने वाले Geoffrey Hinton ने आने वाले सालों को लेकर एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है। CNN के State of the Union इंटरव्यू में हिन्टन ने कहा कि AI इतनी तेजी से बेहतर हो रहा है कि आने वाले समय में यह सिर्फ कॉल सेंटर्स ही नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में दूसरी नौकरियों को भी रिप्लेस कर सकता है। उनके मुताबिक, जिस रफ्तार से AI की क्षमताएं बढ़ रही हैं, वह पहले के अनुमान से कहीं ज्यादा तेज है और यही बात उन्हें सबसे ज्यादा चिंतित करती है।

अपने इंटरव्यू में 2026 की भविष्यवाणी पूछे जाने पर हिन्टन ने कहा कि AI पहले से ही बेहद सक्षम है और हर करीब सात महीने में इसकी प्रोडक्टिविटी दोगुनी हो रही है। इसका मतलब यह है कि जो काम पहले एक घंटे में होता था, AI अब उसे मिनटों में कर सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आने वाले कुछ सालों में AI ऐसे सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग टास्क भी कर सकेगा, जिनमें आज एक महीने का समय लगता है। हिन्टन के शब्दों में, “फिर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स के लिए बहुत कम लोगों की जरूरत बचेगी।”

Google छोड़ने के बाद AI को लेकर अपनी चिंता और बढ़ने की बात कहते हुए हिन्टन ने माना कि टेक्नोलॉजी न सिर्फ रीजनिंग में बेहतर हुई है, बल्कि लोगों को गुमराह करने जैसी क्षमताएं भी दिखाने लगी है। उन्होंने चेताया कि अगर AI को लगे कि कोई उसकी मौजूदगी या उसके लक्ष्य को खतरे में डाल रहा है, तो वह खुद को बचाने के लिए इंसानों को धोखा देने की कोशिश कर सकता है।

हालांकि हिन्टन ने यह भी स्वीकार किया कि AI मेडिकल रिसर्च, एजुकेशन और क्लाइमेट इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में इंसानियत के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन उनका मानना है कि इन अच्छी चीजों के साथ कई डरावने पहलू भी जुड़े हैं, जिनसे निपटने के लिए अभी पर्याप्त काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा, "इन शानदार फायदों के साथ कुछ डरावनी चीजें भी आती हैं, और मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें कम करने के लिए पर्याप्त प्रयास कर रहे हैं।"

नौकरियों पर असर को लेकर हिन्टन लंबे समय से अलार्म बजाते रहे हैं। इससे पहले भी वह कह चुके हैं कि AI से पैसा कमाने का सबसे सीधा तरीका कर्मचारियों को सस्ते ऑप्शन से रिप्लेस करना है। हाल के डेटा भी इशारा करते हैं कि खासकर एंट्री-लेवल जॉब्स में मौके कम हो रहे हैं। हिन्टन के मुताबिक, AI एक तरफ प्रोडक्टिविटी बढ़ाएगा, तो दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर बेरोजगारी और मुनाफे में तेज उछाल का कारण भी बन सकता है।

हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके मुताबिक, Amazon अपनी कॉर्पोरेट टीम में बड़े स्तर पर कटौती की तैयारी कर रहा है। कंपनी 30,000 तक कॉर्पोरेट जॉब्स खत्म करने की योजना में है। यह छंटनी Amazon के इतिहास की सबसे बड़ी कटौती में से एक मानी जा रही है, जो मुख्य रूप से कंपनी के खर्चों को कम करने और पैंडेमिक के दौरान हुई ओवरहायरिंग को ठीक करने के लिए की जा रही है। बताया जा रहा है कि ई-कॉमर्स दिग्गज अब अपने स्ट्रक्चर को रीऑर्गनाइज कर रही है ताकि फोकस AI-बेस्ड ऑटोमेशन और कॉस्ट एफिशिएंसी पर रहे। कहा जा रहा है आने वाले कुछ सालों में Amazon तेजी से AI ऑटोमेशन और रोबोटिक्स की ओर कदम बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है।

Meta, Infosys, IBM, TCS सहित कई अन्य IT दिग्गज भी इसी ओर कदम बढ़ा रहे हैं। हालिया रिपोर्ट्स में एक के बाद एक बड़े लेऑफ्स रिपोर्ट किए गए, जिसका सीधा कारण कंपनियां बताने से कतरा रही हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इनके पीछे बड़ा हाथ AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 6 जनवरी को लॉन्च करेगा Turbo 6 सीरीज, कंपनी ने किया वेरिएंट्स का खुलासा
  2. आपका iPhone नया है रिफर्बिश्ड है या है रिपेयर?, अपने मॉडल नंबर से ऐसे करें पता
  3. AI गॉडफादर की डरावनी चेतावनी: AI खाएगा नौकरियां, 2026 में हो जाएगा और तेज!
  4. 2026 में सख्त होगी साइबर सिक्योरिटी, SIM-बाइंडिंग और CNAP नियम होंगे लागू, जानें क्या बदलने वाला है?
  5. न 4G न 5G, HMD Pulse 2+ में मिलेगी 4.5G कनेक्टिविटी! लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेसिफिकेशंस
  6. OnePlus 15R vs Nothing Phone 3 vs Samsung Galaxy S24: यहां जानें आपके लिए कौन सा है बेस्ट?
  7. Vijay Sales पर 2025 की आखिरी सेल, Apple Days में iPhone से लेकर आईपैड, मैक पर डिस्काउंट
  8. BSNL की 3G सर्विस को बंद करने की तैयारी, 4G नेटवर्क का बढ़ेगा दायरा
  9. क्रिप्टो से सरकार को मिलने वाला TDS 41 प्रतिशत बढ़ा, महाराष्ट्र की सबसे अधिक हिस्सेदारी
  10. Realme Neo 8 में मिल सकती है 8,000mAh की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »