• होम
  • एआई
  • ख़बरें
  • 5 लाख जॉब्स पर मंडरा रहा खतरा: Amazon अब Robots को देगा नौकरी, हंगामे से बचने की भी कर ली तैयारी!

5 लाख जॉब्स पर मंडरा रहा खतरा: Amazon अब Robots को देगा नौकरी, हंगामे से बचने की भी कर ली तैयारी!

Amazon के अंदर चल रही चर्चाओं में सलाह दी गई है कि पब्लिक नैरेटिव में "automation" या "artificial intelligence" जैसे शब्दों से बचते हुए "advanced technology" कहा जाए। इसी तरह "robots" की जगह "cobots" (collaborative robots) शब्द का उपयोग किया जाए।

5 लाख जॉब्स पर मंडरा रहा खतरा: Amazon अब Robots को देगा नौकरी, हंगामे से बचने की भी कर ली तैयारी!

Photo Credit: Amazon

ख़ास बातें
  • Amazon का लक्ष्य 75% ऑपरेशंस को ऑटोमेट करना
  • 2033 तक 5 लाख नई भर्तियों की जरूरत नहीं पड़ेगी
  • हर पैकेज पर लगभग 26 रुपये की बचत होगी
विज्ञापन

ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon आने वाले वर्षों में अपने वेयरहाउस ऑपरेशंस में बड़े पैमाने पर ऑटोमेशन लागू करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के इंटरनल डॉक्युमेंट्स से पता चला है कि Amazon का लक्ष्य अपने कुल ऑपरेशंस का करीब 75% हिस्सा ऑटोमेट करने का है, जिससे इंसानी वर्कफोर्स पर निर्भरता काफी हद तक कम हो जाएगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस कदम से Amazon आने वाले कुछ वर्षों में 5 लाख से ज्यादा नई भर्तियों को टाल सकता है, जिससे कंपनी को हर पैकेज पर लगभग 30 सेंट (करीब 25 रुपये) की बचत होगी।

न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि Amazon की रोबोटिक्स टीम का लॉन्ग-टर्म टार्गेट ऐसे वेयरहाउस बनाना है जहां कम से कम ह्यूमन लेबर की जरूरत पड़े। इंटर्नल अनुमान के अनुसार, कंपनी 2027 तक अमेरिका में 1.6 लाख कर्मचारियों की भर्ती टाल सकती है, जबकि 2033 तक यह संख्या 5 लाख तक पहुंच सकती है। दिलचस्प बात यह है कि Amazon को उम्मीद है कि इस अवधि में उसकी प्रोडक्ट सेल्स दोगुनी हो जाएगी, लेकिन इंसानी कर्मचारियों की संख्या घटेगी। वर्तमान में कंपनी में करीब 1.2 मिलियन कर्मचारी काम करते हैं।

रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि Amazon इन बदलावों को लेकर आने वाली संभावित आलोचनाओं से पहले ही रणनीति बना रहा है। कंपनी के अंदर चल रही चर्चाओं में सलाह दी गई है कि पब्लिक नैरेटिव में "automation" या "artificial intelligence" जैसे शब्दों से बचते हुए "advanced technology" कहा जाए। इसी तरह "robots" की जगह "cobots" (collaborative robots) शब्द का उपयोग किया जाए, जिससे यह दिखाया जा सके कि तकनीक इंसानों के साथ मिलकर काम कर रही है, न कि उन्हें रिप्लेस कर रही है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, Amazon अपने कॉर्पोरेट इमेज को "good corporate citizen" के रूप में पेश करने पर भी काम कर रहा है। इसके लिए कंपनी सामुदायिक गतिविधियों और लोकल इवेंट्स में ज्यादा भागीदारी की योजना बना रही है, ताकि ऑटोमेशन के कारण आने वाले जॉब लॉस के असर को सॉफ्ट किया जा सके।

Amazon की प्रवक्ता Kelly Nantel ने न्यू यॉर्क टाइम्स से कहा कि रिपोर्ट में जिन डॉक्युमेंट्स का जिक्र है, वे कंपनी के एक इंटरनल ग्रुप का विजन है, न कि पूरी कंपनी की नीति। उन्होंने यह भी बताया कि Amazon इस हॉलिडे सीजन के लिए 2.5 लाख नई भर्तियां करने की योजना बना रहा है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्चुअल होंगी या परमानेंट।

गौरतलब है कि Amazon का ऑटोमेशन पर बड़ा दांव नया नहीं है। कंपनी ने 2012 में Kiva Systems नाम की रोबोटिक्स कंपनी को 775 मिलियन डॉलर में खरीदा था, जो इसकी पहली बड़ी टेक ऑटोमेशन डील थी। पिछले साल कंपनी ने अपना सबसे एडवांस्ड वेयरहाउस लॉन्च किया था, जहां करीब 1,000 रोबोट्स एक पैकेज को लगभग बिना किसी इंसानी हस्तक्षेप के प्रोसेस कर सकते हैं।

Amazon कितनी नौकरियों को ऑटोमेशन से रिप्लेस करने की योजना बना रहा है?

रिपोर्ट के अनुसार, Amazon 2033 तक लगभग 5 लाख नई भर्तियों को टालने की योजना बना रहा है।

कंपनी का ऑटोमेशन लक्ष्य क्या है?

Amazon का लक्ष्य है कि उसके कुल ऑपरेशंस का 75 प्रतिशत हिस्सा रोबोट्स और ऑटोमेशन सिस्टम्स द्वारा संभाला जाए।

इससे कंपनी को कितना फायदा होगा?

ऑटोमेशन के जरिए Amazon को हर पैकेज पर लगभग 30 सेंट (करीब 26 रुपये) की बचत होगी, जिससे कुल ऑपरेशनल कॉस्ट घटेगी।

क्या Amazon ने ऑटोमेशन पर पहले भी निवेश किया है?

हां, Amazon ने 2012 में Kiva Systems नाम की रोबोटिक्स कंपनी को $775 मिलियन में खरीदा था, जो इसका पहला बड़ा कदम था।

क्या कंपनी अब भी इंसानों को हायर करेगी?

Amazon की प्रवक्ता के अनुसार, कंपनी इस हॉलिडे सीजन में 2.5 लाख लोगों को हायर करने की योजना बना रही है, हालांकि ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट या परमानेंट होंगी, यह स्पष्ट नहीं है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: Amazon, Robotic Automation, Amazon job cut
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 27 इंच बड़ा, 15000mAh बैटरी वाला डिस्प्ले Hisense X7 Pro लॉन्च, 14 घंटे का बैकअप, जानें कीमत
  2. 200MP कैमरा वाला Redmi फोन हुआ Rs 12 हजार से ज्यादा सस्ता! कंपनी ने इतनी गिराई कीमत
  3. UPI के यूजर्स की संख्या हो सकती है दोगुनीः RBI
  4. OnePlus के CEO के लिए ताइवान ने जारी किया अरेस्ट वॉरंट, जानें क्या है मामला....
  5. भारत में 10,000mAh की बैटरी के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है Realme, BIS पर हुई लिस्टिंग
  6. भारत में मौजूदगी बढ़ाएगी Tesla, बेंगलुरु में खुलेगा कंपनी का तीसरा शोरूम
  7. iQOO Z11 Turbo में होगा 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 15 जनवरी को लॉन्च
  8. CMF Headphone Pro हुआ भारत में लॉन्च: Rs 8 हजार से कम में Hi-Res ऑडियो, 100 घंटे की बैटरी और ANC भी!
  9. आपको 10 मिनट में नहीं मिलेगी सामान की डिलीवरी, सरकार ने Blinkit, Zomato को दी टाइम लिमिट हटाने की हिदायत 
  10. Poco M8 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »