• होम
  • वियरेबल
  • ख़बरें
  • Realme आज लॉन्च करेगी स्मार्टवॉच और वायरलेस ईयरफोन, जानें इनके बारे में सब कुछ

Realme आज लॉन्च करेगी स्मार्टवॉच और वायरलेस ईयरफोन, जानें इनके बारे में सब कुछ

Realme Watch S सीरीज़ और Buds Air Pro Master Edition को आज दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया होगा। इस लॉन्च इवेंट को Realme के YouTube चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा।

Realme आज लॉन्च करेगी स्मार्टवॉच और वायरलेस ईयरफोन, जानें इनके बारे में सब कुछ

Realme Watch S सीरीज़ में स्टैंडर्ड के साथ प्रो एडिशन के होने की भी संभावना है

ख़ास बातें
  • Realme Watch S को हाल ही में पाकिस्तान में लॉन्च किया गया था
  • इस सीरीज़ में Pro वेरिएंट होने की भी संभावना है
  • Realme एक नया TWS ईयरफोन भी लॉन्च करने की तैयारी में है
विज्ञापन
Realme Watch S सीरीज़ स्मार्टवॉच और Buds Air Pro Master Edition ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन आज यानी 23 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाले हैं। Realme के सीईओ माधव सेठ ने पिछले कुछ समय में ऐसे टीज़र पोस्ट किए हैं, जिन्होंने दोनों डिवाइस के डिज़ाइन और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स पर रोशनी डाली हैं। रियलमी वॉच एस सीरीज़ में Realme Watch S और Realme Watch S Pro शामिल होने की उम्मीद है। प्रो वेरिएंट में एमोलेड डिस्प्ले और 5ATM वाटर रेसिस्टेंस सपोर्ट होने की उम्मीद है। इसके अलावा, रियलमी बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन के एक्टिव नॉइस कैंसलेशन के साथ आने की उम्मीद की जा रही है।
 

Realme Watch S Series, Buds Air Pro Master Edition launch details

Realme Watch S सीरीज़ और Buds Air Pro Master Edition को आज दोपहर 12.30 बजे लॉन्च किया होगा। इस लॉन्च इवेंट को Realme के YouTube चैनल पर लाइव दिखाया जाएगा। इसके अलावा, आप इसे नीचे दिए गए वीडियो में देखें सकेंगे।

 

Realme Watch S Series and Buds Air Pro Master Edition price in India (expected)

जैसा कि हमने बताया, रियलमी वॉच एस सीरीज़ में Realme Watch S और Realme Watch S Pro शामिल होने की संभावना है। रियलमी वॉच एस को पहले ही पाकिस्तान में लॉन्च किया जा चुका है। इसकी पाकिस्तान में कीमत PKR 14,999 (लगभग 6,900 रुपये) है और Realme इस स्मार्टवॉच को भारत में इसी कीमत के आसपास लॉन्च कर सकती है। वहीं, रियलमी वॉच एस प्रो का मुकाबला Mi Watch Revolve से होगा, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है। जहां तक ​​Realme Buds Air Pro Master Edition का सवाल है, इस टीडब्ल्यूएस ईयरफोन की कीमत लगभग 4,999 रुपये होगी। यह ग्रे रंग के विकल्प में आएगा। इसके अलावा बड्स एयर प्रो मास्टर एडिशन के बारे में कोई अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है।
 

Realme Watch S Pro, Watch S specifications and features

रियलमी वॉच एस में 1.3 इंच (360x360  पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 600 निट्स है। स्मार्टवॉच में रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए पीपीजी सेंसर और ब्लड ऑक्सीज़न लेवल मॉनिटरिंग के लिए SpO2 दिया गया है। रियलमी वॉच एस में 16 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। Realme Watch S आपके स्लिपिंग पैटर्न को भी ट्रैक करती है व आपके फोन से कनेक्ट होकर आपको विभिन्न नोटिफिकेशन की भी जानकारी देती है।

रियलमी वॉच एस में 390 एमएएच बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज पर 15 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसके इलावा यह वॉच दो घंटे के अंदर 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। जैसे कि हमने बताया यह वॉच आईपी68 रेटेड है, जिसका मतलब यह है कि यह वाटर-रसिस्टेंट है इसका इस्तेमाल आप 1.5 मीटर पानी में कर सकते हैं।

Realme Watch S Pro के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन एक हालिया रिपोर्ट ने इस वॉच के कथित स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी थी। रियलमी वॉच एस प्रो के कई फीचर्स, जैसे कि सर्क्युलर डिज़ाइन और 100 वॉच फेस, स्टैंडर्ड वेरिएंट के समान हैं। दावा किया गया है कि इसमें मुख्य अंतर 1.39-इंच एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले, 5ATM वाटर रेसिस्टेंस (50 मीटर तक पानी प्रतिरोधी) और 420mAh बैटरी का होगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale: वॉशिंग मशीन पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  2. Tecno Pova 7 5G सीरीज की कल से शुरू होगी बिक्री, जानें जानें प्राइस, ऑफर्स
  3. Samsung Galaxy Unpacked 2025 Highlights: Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7 फोल्डेबल्स से लेकर Watch 8 Series के लॉन्च तक, जानें सब कुछ
  4. Samsung ने भारत में नए कलर वेरिएंट में लॉन्च की Galaxy Watch Ultra, जानें फीचर्स, प्राइस
  5. Samsung Galaxy Z Flip 7 FE भारत में 4,000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  6. Samsung Galaxy Watch 8, Watch 8 Classic एडवांस हेल्थ सेंसर और बड़ी बैटरी के साथ हुई भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  7. Samsung Galaxy Unpacked 2025: Samsung Galaxy Z Flip 7 भारत में 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. Samsung की नई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च से लेकर एलन मस्क के Grok चैटबॉट के विवाद तक, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरें
  9. Samsung Galaxy Unpacked 2025: Samsung Galaxy Z Fold 7 भारत में 200MP कैमरा के साथ लॉन्च
  10. Realme 15 Pro 5G में गेमिंग के लिए मिलेगा GT Boost 3.0
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »