कुछ वर्ष स्मार्टफोन के साथ बिजनेस शुरू करने वाली Nothing के सब-ब्रांड ने भारत और इंटरनेशनल मार्केट्स में CMF Neckband Pro और CMF Buds को लॉन्च किया है। Neckband Pro में 50 dB हाइब्रिड एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC) है, जबकि CMF Buds में 42 dB ANC सपोर्ट मिलता है। इनके साथ ही Nothing Phone 2a को भी लॉन्च किया गया है।
CMF Neckband Pro का प्राइस 1,999 रुपये और CMF Buds का 2,499 रुपये का है। ये दोनों ऑडियो प्रोडक्ट्स Orange, Light Grey और Dark Grey कलर्स में उपलब्ध होंगे। CMF Buds की बिक्री 8 मार्च से शुरू होगी और यह सीमित अवधि के लिए 2,299 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Neckband Pro की बिक्री 11 मार्च से शुरू होगी और इसके लिए सीमित अवधि तक 1,799 रुपये का विशेष प्राइस होगा।
इन ऑडियो प्रोडक्ट्स को Flipkart, Myntra, Croma और Vijay Sales के जरिए खरीदा जा सकेगा। CMF Neckband Pro में 13.6 mm डायनैमिक ड्राइवर यूनिट है और इसमें अल्ट्रा बास टेक्नोलॉजी 2.0 दी गई है। यह नेकबैंक एक ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ 50 dB हाइब्रिड ANC के लिए सपोर्ट देता है। इसमें पांच
माइक्रोफोन हैं। इसके ट्रिपल-टैप जेस्चर कंट्रोल से यूजर्स वॉल्यूम को एडजस्ट करने के साथ ट्रैक्स को प्ले, पॉज या स्किप कर सकते हैं। इससे ANC मोड को भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसके लिए Nothing X ऐप का भी इनके साथ इक्वालाइजर के लिए इस्तेमाल हो सकता है। CMF Neckband Pro में 220 mAh की बैटरी है जो लगभग 37 घंटे के प्लेबैक टाइम की पेशकश करती है। इसकी
बैटरी को ANC को ऑफ करने पर 10 मिनट तक चार्ज कर 18 घंटे का यूसेज टाइम मिल सकता है।
पिछले वर्ष Nothing ने अपना पहला एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर बेंगलुरू में खोला था। इसमें दो घंटे के अंदर प्रोडक्ट को रिपेयर करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी या रिपेयर में अधिक समय लगने पर यूजर्स को वैकल्पिक डिवाइस भी दिया जा सकता है। इसमें कस्टमर्स आर्केड गेम्स भी खेल सकेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक महीने के दूसरे वीकेंड पर कस्टमर्स को लेबर और कंपोनेंट की कॉस्ट पर डिस्काउंट मिलेगा। एपल के रिटेल स्टोर्स में फ्री सेशंस की तरह कस्टमर्स इस सर्विस सेंटर में टेक्निकल वर्कशॉप में हिस्सा भी ले सकेंगे।