Nothing कथित तौर पर तीन स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिन्हें 2025 में लॉन्च किया जाएगा। आगामी लाइनअप का फ्लैगशिप मॉडल Nothing Phone (3) होगा, जबकि Nothing Phone (3a) और Nothing (3a) Plus मिड-रेंज और प्रीमियम मिड को टारगेट करेंगे। अब इन तीन स्मार्टफोन में से एक भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) और UL डेम्को सर्टिफिकेशन पर नजर आया है। हालांकि, अभी तक साफ नहीं है कि मॉडल नंबर किस फोन का है, लेकिन 91Mobiles की रिपोर्ट से पता चला है कि यह Nothing Phone (3a) या Nothing Phone (3a) Plus हो सकता है।
नया Nothing फोन आया BIS, यूएल डेम्को सर्टिफिकेशन पर नजर
BIS लिस्टिंग से हर बार की तरह मॉडल नंबर और भारत में लॉन्च के लिए मंजूरी के अलावा फोन के बारे में काफी कुछ पता चला है। हालांकि, UL Demko पर देखने से पता चला है कि फोन में 4290mAh की बैटरी है। यह रेटेड कैपेसिटी हो सकती है, लेकिन Nothing इसे 5000mAh के तौर पर दिखाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार,
Nothing Phone (3a) सीरीज में कुछ महत्वपूर्ण अपग्रेड दिए जाएंगे। Phone (3a) में टेलीफोटो कैमरा दिए जाने की उम्मीद है, जबकि (3a) Plus में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। यह Nothing की मिड-रेंज लाइनअप में पहली बार होगा। अफवाह है कि दोनों मॉडल eSIM टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करेंगे। इसके अलावा सीरीज मीडियाटेक से क्वालकॉम पर स्विच हो सकती है। Phone (3a) और (3a) Plus दोनों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो पिछली जनरेशन की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी प्रदान करेगा।
Nothing Phone (2a) और (2a) Plus प्लस दोनों ही वर्तमान में भारत में 30 हजार रुपये से कम कीमत वाले मिड-रेंज डिवाइस के तौर पर उपलब्ध हैं। अगर Nothing इस स्ट्रैटजी को बनाए रखता है, तो आगामी मॉडल समान बजट वाले ग्राहकों को टारगेट करेंगे। सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से आगामी डिवाइसेज के बारे में शुरुआती जानकारी सामने आई है। Phone (3a) सीरीज के स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी सामने आने में अभी समय लगेगा।