इंटरनेट सर्च की टॉप कंपनी Google की Google Pixel स्मार्टवॉच का प्राइस लॉन्च से पहले लीक हो गया है। यह स्मार्टवॉच Google Pixel 7 और Google Pixel 7 प्रो के साथ मार्केट में आ सकती है। इस स्मार्टवॉच को लेकर काफी अटकलें लग रही थी। कंपनी ने कुछ महीने पहले इसे लॉन्च करने की जानकारी दी थी।
यह Wear OS के नए वर्जन पर चलेगी और इसमें सर्कुलर डिस्प्ले और कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन होगा। 9to5Google की
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके सेल्युलर वर्जन का प्राइस अमेरिका में 399 डॉलर होगा। इसके वाई-फाई और ब्लूटूथ मॉडल भी होंगे। हालांकि, इनके प्राइस के बारे में जानकारी नहीं मिली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि लॉन्च से पहले गूगल इसके प्राइस में बदलाव कर सकती है। आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple के भी 7 सितंबर को होने वाले इवेंट में एपल वॉच की सीरीज 8 लॉन्च करने की संभावना है। कंपनी ने एपल वॉच सीरीज 7 (GPS) को 399 डॉलर और सेल्युलर मॉडल को 499 डॉलर के प्राइस पर लॉन्च किया था।
वियरेबल सेगमेंट में गूगल की प्रतिद्वंद्वी Samsung ने पहले ही गैलेक्सी वॉच 5 को 279 डॉलर के शुरुआती प्राइस पर लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी वॉच 5 प्रो का प्राइस ब्लूटूथ वेरिएंट के लिए 449 डॉलर और LTE वेरिएंट के लिए 499 डॉलर का है। Pixel Watch में Google के Google Assistant, Google Maps और Google Wallet जैसे
फीचर्स भी मिलेंगे।
Google ने Pixel Watch को Wear OS के लिए होम ऐप का उपयोग करके स्मार्ट होम डिवाइस के लिए रिमोट के तौर पर भी कंपैटिबल बनाया है। इससे आप अपने थर्मोस्टेट को एडजस्ट कर सकते हैं या अपनी कलाई से लाइट को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इस वॉच में कई फिटनेस फीचर्स होने के साथ हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी उपलब्ध होंगे। कंपनी ने हाल ही में Google Pixel 6a और Pixel Buds Pro को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन अब भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। Google Pixel 6a जो कि Google Pixel 6 का लाइट वर्जन है और Google Pixel 6 Pro को Google के I / O इवेंट के दौरान मई में Pixel Watch और Google Pixel Buds Pro के साथ पेश किया किया था।