Google Pixel Watch 2 लॉन्च 4 अक्टूबर के लिए निर्धारित है जिसकी घोषणा गूगल काफी समय पहले कर चुकी है। मेड बाय गूगल (Made by Google) लॉन्च इवेंट में कंपनी स्मार्टवॉच को पेश करने वाली है। कंपनी इसमें Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी। Google Pixel Watch 2 को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है जिसमें पता चलता है कि नया मॉडल कई अपग्रेड लेकर आने वाला है। इसमें सेफ्टी अपग्रेड के साथ ही इनबिल्ट थर्मोमीटर भी आने की बात सामने आई है। आइए जानते हैं Google Pixel Watch 2 लेटेस्ट अपडेट।
Google Pixel Watch 2 को
Pixel Watch की सक्सेसर कहा जा रहा है जिसमें इलेक्ट्रोडर्मल एक्टिविटी (EDA) सेंसर भी देखने को मिल सकता है। यह यूजर के स्ट्रेल लेवल को मॉनिटर करता है। 9to5Google की ओर से आई
रिपोर्ट की मानें तो स्मार्टवॉच में यह अपग्रेडेड सेंसर देखने को मिलेगा। इसके अलावा, Fitbit Sense 2 की तरह ही इस स्मार्टवॉच में स्किन टेम्परेचर सेंसर देखने को मिल सकता है जो कि एक थर्मोमीटर की तरह ही काम करेगा। गूगल की इस स्मार्टवॉच में Qualcomm Snapdragon W5 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
Google Pixel Watch 2 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कंपनी की ओर से अभी बहुत अधिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लीक्स में कई स्पेक्स सामने आ चुके हैं। स्मार्टवॉच में Qualcomm Snapdragon W5 प्रोसेसर आ सकता है। वियरेबल में 24 घंटे तक का बैटरी बैकअप देखने को मिल सकता है, जो कि AOD समेत बताया गया है। वॉच में Wear OS 4 देखने को मिल सकता है। कलर ऑप्शंस में सिल्वर-व्हाइट, सिल्वर-बे, गोल्ड-हेजल, और ब्लैक-ऑब्सिडिअन कलर देखने को मिल सकते हैं।
मॉडल LTE और Wi-Fi वेरिएंट्स में आ सकते हैं। नए वॉचफेस जैसे Accessible, Arc, Bold Digital, और Analog Bold भी इसमें एड किए जा सकते हैं। Pixel Watch 2 में एल्युमिनियम बॉडी देखने को मिल सकती है। स्मार्टवॉच को Flipkart से खरीदा जा सकेगा। लेटेस्ट गैजेट्स के बारे में जानने के लिए गैजेट्स 360 के साथ जुड़े रहें।