Amazfit की ओर से नई स्मार्टवॉच भारत में पेश की गई है। यह
Amazfit Active स्मार्टवॉच के नाम से लॉन्च हुई है। इसमें 1.75 इंच बड़ा HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टवॉच में ZeppOS 2.0 और Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 300mAh बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 14 दिन तक चल सकती है। कंपनी ने इसका ग्लोबल लॉन्च पिछले साल अक्टूबर में ही कर दिया था। अब इसे भारत में लॉन्च किया गया है। जानें इसका प्राइस और स्पेसिफिकेशंस
Amazfit Active smartwatch price
Amazfit Active स्मार्टवॉच को कंपनी ने मॉडल्स के हिसाब से प्राइस लिस्ट किया है। इसमें मुख्य रूप से तीन कलर वेरिएंट आते हैं जिसमें Midnight Black, Petal Pink, और Lavender Purple शामिल हैं। Midnight Black, और Petal Pink को 12999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि Lavender Purple की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टवॉच खरीद के लिए
Amazon पर उपलब्ध है।
Amazfit Active smartwatch specifications
Amazfit Active स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस देखें तो इसमें 1.75 इंच बड़ा HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 450 x 390 पिक्सल रिजॉल्यूशन, और 341ppi पिक्सल डेंसिटी है। यह 2.5D टेम्पर्ड ग्लास का बना है। स्मार्टवॉच में ZeppOS 2.0 और Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर है।
स्मार्टवॉच में कई तरह के हेल्थ फीचर्स जैसे ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट, स्ट्रेस मॉनिटरिंग आदि का सपोर्ट है। यह 5ATM वॉटर रसिस्टेंस को सपोर्ट करती है। बैटरी की बात करें तो इसमें 300एमएएच बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 14 दिन तक चल सकती है। कंपनी का कहना है कि बैटरी सेवर मोड में यह 30 दिन तक चल सकती है। वियरेबल में ऐप्स और डेटा स्टोरेज के लिए 256GB स्पेस दिया गया है। इसके अलावा इसमें म्यूजिक, कैमरा कंट्रोल आदि फीचर्स भी दिए गए हैं।