Redmi Turbo 5, Turbo 5 Max फोन 9,000mAh तक बैटरी, Dolby Vision सपोर्टेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Xiaomi ने चीन में अपनी Turbo सीरीज के तहत Redmi Turbo 5 और Redmi Turbo 5 Max को लॉन्च कर दिया है। ये फोन बड़ी बैटरी, हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट और फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स के साथ आते हैं और मिड-प्रीमियम सेगमेंट में Redmi की पोजिशन को और मजबूत करते हैं। Redmi Turbo 5 को चीन में 1,999 युआन (करीब 26,400 रुपये) से लॉन्च किया गया है, जबकि Turbo 5 Max की शुरुआती कीमत 2,499 युआन (लगभग 33,000 रुपये) रखी गई है। दोनों ही स्मार्टफोन फिलहाल चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।