Xiaomi की Civi 5 Pro के जल्द लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है डुअल बायोनिक फ्रंट कैमरा
कंपनी ने मार्च में Civi 4 Pro को पेश किया था। यह Snapdragon 8s Elite चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। इसमें Leica की कैमरा यूनिट हो सकती है। इस स्मार्टफोन में डुअल बायोनिक फ्रंट कैमरा और मेटल का मिडल फ्रेम दिया जा सकता है। Civi 5 Pro का प्राइस CNY 3,000 (लगभग 34,900 रुपये) हो सकता है। इसके रियर कैमरा आइलैंड का राउंड डिजाइन होने की संभावना है।