Qualcomm ने अपने सबसे एडवांस्ड और तेज मोबाइल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite को पेश कर दिया है। इस लॉन्च के बाद लगभग सभी स्मार्टफोन मेकर्स ने कमर कस ली है। जल्द ढेर सारे नए फ्लैगशिप फोन लॉन्च होंगे, जिनमें यह चिपसेट लगा होगा। इस फेहरिस्त में Xiaomi 15 सीरीज, OnePlus 13, iQOO 13, realme GT7 Pro, HONOR Magic7 सीरीज आदि शामिल हैं।
आज से नए महीने की शुरुआत हो गई है और नए स्मार्टफोन भी मार्केट में दस्तक देने के लिए तैयार हैं।Vivo X200 सीरीज चीन में 14 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है। कथित तौर पर Xiaomi 15 सीरीज चीन में 23 अक्टूबर को लॉन्च होगी। Honor Magic 7 सीरीज चीन में अक्टूबर में लॉन्च होने की अफवाह है। OnePlus 13 अक्टूबर में कभी भी आ सकती है। iQOO 13 अक्टूबर में लॉन्च होने की संभावना है।
Xiaomi कथित तौर पर Xiaomi 15 सीरीज पर काम कर रहा है, जिसमें Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro शामिल हैं। पब्लिकेशन CNMO की एक रिपोर्ट से नई लीक में Xiaomi 15 और 15 Pro की शुरुआती कीमत का खुलासा हुआ है। Xiaomi 15 में कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन के साथ 1.5K रेजॉल्यूशन वाली फ्लैट डिस्प्ले होगी। वहीं Xiaomi 15 Pro में 2K रेजोल्यूशन के साथ माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी।
Xiaomi जल्द ही Xiaomi 15 सीरीज में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अक्टूबर में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर के पेश होने के बाद यह स्मार्टफोन डेब्यू करने की उम्मीद है। Xiaomi 15 Ultra में 10x ऑप्टिकल जूम के साथ 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसके एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाइपरओएस 2.0 पर चलने की उम्मीद है।
Xiaomi 15 Pro में ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी OV50K कैमरा होगा जो कि लो लाइट में बेहतर परफॉर्मेंस और डाइनमिक रेंज के लिए यूनिक TheiaCel टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा।
Apple से लेकर Honor जैसे ब्रैंड्स के फोन इस महीने दस्तक देने वाले हैं। iPhone 15 सीरीज इस महीने की सबसे बड़ी हाइलाइट होने वाली है जिसका लॉन्च 12 सितंबर को है।