आज से नए महीने की शुरुआत हो गई है और नए स्मार्टफोन भी मार्केट में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। अक्टूबर, 2024 में कई हाई एंड स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है। लगभग सभी चीनी ब्रांड अगले कुछ दिनों में अपनी नेक्स्ट जनरेशन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश करेंगे। कुछ के टीजर आने भी शुरू हो चुके हैं। ये आगामी स्मार्टफोन मीडियाटेक और क्वालकॉम के नए जनरेशन प्रीमियम प्रोसेसर से लैस होंगे। आगामी स्मार्टफोन्स का मुकाबला आपस में होने के साथ-साथ हाल ही में लॉन्च हुई iPhone 16 लाइनअप से भी होगा। ये स्मार्टफोन्स अलग-अलग स्पेसिफिकेशंस के साथ अलग-अलग यूजर्स को टारगेट करेंगे। यहां हम आपको इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
अक्टूबर 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन
Vivo X200 SeriesVivo X200 सीरीज चीन में 14 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है। लाइनअप में तीन डिवाइसेज Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro Mini शामिल होंगे। ये तीनों स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर पर बेस्ड होंगे। नए फ्लैगशिप वीवो स्मार्टफोन में माइक्रो कर्व्ड फ्लैट पैनल दिए जाएंगे। पहले की तुलना में बड़ी बैटरी और बेहतर कैमरा सेंसर मिलेंगे।
Oppo Find X8 SeriesOppo ने अभी तक Find X8 सीरीज की लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, अक्टूबर में Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro लॉन्च होने की उम्मीद हैं। इनमें MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। आगामी फोन 50W Qi2 मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेंगे।
Xiaomi 14 Seriesकथित तौर पर Xiaomi 15 सीरीज चीन में 23 अक्टूबर को लॉन्च होगी। आगामी Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा। स्मार्टफोन में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। स्मार्टफोन Qi2 मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेंगे।
Honor Magic 7 SeriesHonor Magic 7 सीरीज चीन में अक्टूबर में लॉन्च होने की अफवाह है। लाइनअप में Magic 7, Magic 7 Pro, Magic 7 Ultimate और Magic 7 RSR Porsche Design आने की उम्मीद है। सभी आगामी स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite पर बेस्ड होंगे।
OnePlus 13OnePlus 13 अक्टूबर में कभी भी आने की संभावना है। लीक के अनुसार, स्मार्टफोन क्वॉलकॉम प्रोसेसर से लैस होंगे जो कि Snapdragon 8 Elite होने की संभावना है। स्मार्टफोन में 6,000mAh बैटरी मिलने की संभावना है।
iQOO 13iQOO 13 अक्टूबर में लॉन्च होने की संभावना है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा। आगामी स्मार्टफोन नई BOE फ्लैट OLED डिस्प्ले से लैस होगा। इस स्मार्टफोन में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 6,150mAh की बैटरी मिलेगी।