Xiaomi जल्द ही Xiaomi 15 सीरीज में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अक्टूबर में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर के पेश होने के बाद यह स्मार्टफोन डेब्यू करने की उम्मीद है। एक अल्ट्रा मॉडल 2025 में लाइनअप में शामिल होगा। आइए Xiaomi 15 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
हालांकि, Xiaomi 15 Ultra लॉन्च में अभी कुछ समय बाकी है, लेकिन लीक से स्मार्टफोन के बारे में जानकारी सामने आती रहती है। अब टिपस्टर कार्तिकेय के साथ साझेदारी से
स्मार्टप्रिक्स के एक नए लीक से Xiaomi 15 सीरीज के कैमरा स्पेसिफिकेशंस का पता चला है। प्राइमरी कैमरा सिस्टम को मेन मॉड्यूल के लिए रिवेंप्ड सोनी LYT-900 सेंसर के साथ एक मामूली अपग्रेड पाने के लिए तैयार किया गया है। उम्मीद है कि यह लो लाइट में भी बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करेगा।
Xiaomi 15 Ultra Specifications
हालांकि, सबसे अहम अपग्रेड टेलीफोटो डिपार्टमेंट में होगा। लीक के अनुसार, Xiaomi 15 Ultra में 10x ऑप्टिकल जूम के साथ 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा पेश करेगा। वहीं पिछले 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो को 5x ऑप्टिकल जूम के साथ बदल देगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में Xiaomi 14 Ultra के 32 मेगापिक्सल स्नैपर के मुकाबले में एक एडवांस 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होने की अफवाह है।
अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो रिपोर्ट्स से पता चला है कि
Xiaomi 15 Ultra में चारों ओर माइक्रो-कर्वचर डिजाइन वाली डिस्प्ले होगा, जिसका 2K रेजॉल्यूशन होगा और बायोमेट्रिक्स के लिए एक अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर होगी। Xiaomi 15 Ultra में 24GB तक रैम मिल सकती है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर मिलने की संभावना है। यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाइपरओएस 2.0 पर चलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 6,200mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं फोन का डिजाइन फिलहाल पता नहीं है, रिपोर्ट्स से पता चला है कि यह 3 अलग-अलग मैटेरियल प्लेन लेदर, फाइबरग्लास और सिरेमिक में उपलब्ध हो सकता है।