Xiaomi 12T सीरीज : Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro को कंपनी के ऑफिशियल चैनल्स के जरिए 13 अक्टूबर से बिक्री के लिए लाया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन तीन कलर वैरिएंट- ब्लैक, ब्लू और सिल्वर में आएंगे।
MySmartPrice ने Xiaomi 12 Pro Google Play कंसोल लिस्टिंग को शेयर किया है जो कि बताता है कि फ्लैगशिप स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC पर काम करेगा।
ऐसा बताया जाता है कि फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 40 मेगापिक्सल ऑटोफोकस एनेबल फ्रंट कैमरा से लैस होने की उम्मीद है।
Xiaomi 12T Pro में 200MP सेंसर Samsung ISOCELL HP1 हो सकता है, जो इस प्रकार का पहला सेंसर है। यह 1/1.22 इंच के साइज के लिए 0.64 µm के इन्डिविजुअल पिक्सल प्रदान करता है।
Xiaomi 12T में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 108 मेगापिक्सल का कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है।
यह खबर XiaomiUI की एक रिपोर्ट से आई है, जिसमें स्मार्टफोन के कुछ जरूरी स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि Xiaomi 12T एक नया प्रीमियम ग्रेड फोन होगा जिसे चीनी टेक कंपनी जल्द ही पेश करने का प्लान बना रही है।
Xiaomi 12T 5G को TKDN पर देखा गया, जो एक इंडोनेशियाई सर्टिफिकेशन डाटाबेस है। इसका साफतौर पर मतलब है कि नया हाई एंड स्मार्टफोन जल्द ही एशियन मार्केट में लॉन्च होगा।