टेक्नोलॉजी कंपनी Xiaomi जल्द ही एशियन मार्केट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की एक नई लाइनअप लॉन्च करने का प्लान बना रही है। Xiaomi 12T को हाल ही में एशिया में एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया था, जिससे इस स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च होने की संभावना है। यहां हम आपको इस आगामी स्मार्टफोन के कुछ अनुमानित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जाने-माने टिपस्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक, चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी के स्मार्टफोन Xiaomi 12T 5G को TKDN पर देखा गया, जो एक इंडोनेशियाई सर्टिफिकेशन डाटाबेस है। इसका साफतौर पर मतलब है कि नया हाई एंड स्मार्टफोन जल्द ही एशियन मार्केट में लॉन्च होगा। वहीं इसका ऐलान इंडोनेशिया या भारतीय जैसे क्षेत्रों में भी आ सकता है। डाटाबेस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के बारे में कोई साफ जानकारी नहीं मिलती है। हालांकि कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी पिछली रिपोर्ट्स से मिली हैं।
हमारी पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, बेस 12T 5G MediaTek Dimensity 8100 Ultra चिपसेट से लैस हो सकता है। दूसरी ओर हायर एंड प्रो वेरिएंट में Qualcomm के लेटेस्ट और दमदार Snapdragon 8+ Gen 1 SoC से लैस होने की सुविधा है। पिछली लीक के मुताबिक, Xiaomi 12T सीरीज में साफतौर पर 120Hz AMOLED डिस्प्ले से लैस होगी और इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज होगी।
इसके अलावा आगामी फ्लैगशिप लाइनअप 120W फास्ट चार्जिंग के लिए भी सपोर्ट कर सकती है। स्मार्टफोन हाल ही में FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी नजर आया था, इसलिए इसके लॉन्च होने की संभावना है। इस फोन के बारे में अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध होने में समय लगेगा। इस स्मार्टफोन के बार में सटीक और सही जानकारी इसके ऑफिशियल लॉन्च पर ही पता चलेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।