Xiaomi 12T सीरीज की लॉन्च डेट कंपनी की ओर से कन्फर्म हो गई है। Xiaomi 12T का ग्लोबल लॉन्च 4 अक्टूबर को होने जा रहा है। शाओमी की यह लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज 200MP कैमरा के साथ आने वाली है जिसकी चर्चा काफी समय से हो रही है। अभी तक जो खबरें आई हैं, उनके मुताबिक Xiaomi 12T Pro में 200 मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिल सकता है। Xiaomi 12T वनिला में 108 मेगापिक्सल सेंसर होने की बात कही गई है।
Xiaomi 12T सीरीज की लॉन्च डेट कंपनी ने एक ट्विटर पोस्ट में अधिकारिक रूप से घोषित कर दी है। सीरीज की हाइलाइट 200MP इमेजिंग सिस्टम है। सीरीज में दो स्मार्टफोन मॉडल्स लॉन्च होने की संभावना है जो कि Xiaomi 12T और Xiaomi 12T Pro होंगे। जैसा कि आमतौर पर देखने को मिलता है, प्रो मॉडल टॉप फीचर्स के साथ आता है जिसमें खास टेक्नोलॉजी कंपनी इस्तेमाल करती है। इसी तरह 200 मेगापिक्सल कैमरा केवल Xiaomi 12T Pro में दिया जाने की बात कही गई है। यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें प्राइमरी सेंसर Samsung HP1 200MP होगा। सेकंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस हो सकता है। जबकि तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा, ऐसा कहा गया है।
Xiaomi ने सीरीज से संबंधित एक लेटेस्ट टीजर भी जारी किया है जिसमें 200मेगापिक्सल कैमरा सिस्टम को हाइलाइट किया गया है। शाओमी ने इसे Xiaomi ProCut टैग दिया है।
12T वनिला वेरिएंट में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस होगा जिसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। Xiaomi 12T Pro में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 देखने को मिल सकता है। इसमें 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले 1,220 x 2,712 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया जा सकता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।
Xiaomi 12T के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 8100 चिप हो सकती है। यह फोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। जबकि Xiaomi 12T Pro को 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। फोन क्लियर ब्लू, कॉस्मिक ब्लैक और लूनर सिल्वर कलर्स में लॉन्च किए जा सकते हैं।