हैक नहीं होगा आपका WhatsApp! ऑन करें ये एक सिंपल सेटिंग
आज के टाइम में WhatsApp हमारे हर दिन का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे दोस्तों से बात करनी हो या बैंक से OTP लेना हो, सब कुछ WhatsApp पर होता है। लेकिन जितना ज्यादा हम इस ऐप पर डिपेंड हो गए हैं, उतना ही ये हैकर्स की नजरों में भी आ गया है। और अगर आपने Two-Factor Authentication (2FA) अब तक ऑन नहीं किया है, तो आप भी खतरे के दायरे में हैं। Two-Factor Authentication एक सिक्योरिटी लेयर है जो आपके WhatsApp अकाउंट को अनवॉन्टेड ऐक्सेस से बचाती है।