नए मॉडल्स में NovaWatch Active, Wearbuds, Kids Geo Fencing 4G Watch, और Rotatecam 4G को शामिल किया गया है।
Photo Credit: Ai Plus
Ai+ की ओर से नया स्मार्टवॉच लाइनअप NovaWatch पेश किया गया है।
Ai+ की ओर से नया स्मार्टवॉच लाइनअप NovaWatch पेश किया गया है। इसमें कंपनी ने चार तरह की स्मार्टवॉच पेश की हैं जो अलग-अलग यूजर्स के लिए अलग-अलग तरह से उपयोगी हो सकती हैं। नए मॉडल्स में NovaWatch Active, Wearbuds, Kids Geo Fencing 4G Watch, और Rotatecam 4G को शामिल किया गया है। सभी स्मार्टवॉच अलग-अलग कैटिगरी के यूजर्स को टारगेट करती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।
Ai+ NovaWatch Active
Ai+ की NovaWatch Active स्मार्टवॉच एक साधारण हेल्थ ट्रैकिंग स्मार्टवॉच है जो डेली यूजर्स के लिए उपयोगी है। इसमें कुछ जरूरी हेल्थ फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, स्टेप्स काउंटिंग, और अन्य शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि इस जैसा डिजाइन इंडस्ट्री में पहली बार देखने को मिलेगा। हालांकि ब्रांड अभी बहुत अधिक डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। जल्द ही इसके बारे में अन्य डिटेल्स सामने आ सकते हैं।
Add a '➕' to your life with the Ai+ NovaWatch. Fashion Forward Tech for the Connected Generation
— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) January 7, 2026
The NovaWatch lineup includes:
Active – dependable health tracking in a clean, accessible form.
Wearbuds – comes with built-in Bluetooth earphones for convenience and style.
Kids… pic.twitter.com/RUkK0bbgIp
Ai+ Wearbuds
यह सुनने में किसी साउंड वियरेबल का नाम लगता है लेकिन असल में यह एक स्मार्टवॉच है जो ईयरबड्स भी कैरी करती है। Ai+ Wearbuds कंपनी की ऐसी स्मार्टवॉच के रूप में पेश की गई है जिसमें भीतर ही ईयरफोन्स मिलते हैं। ये ब्लूटूथ ईयरफोन्स हैं और म्यूजिक का बेहतरीन अनुभव दे सकते हैं। यानी एक स्मार्टवॉच के फीचर्स के साथ ईयरबड्स का अनुभव भी यहां दिया गया है। यूजर इसमें टाइम चेक, हेल्थ फीचर्स के साथ ऑन द गो म्यूजिक एक्सपीरियंस भी ले सकता है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी डिवाइस में स्मार्टवॉच और वायरलेस ईयरफोन्स साथ दिए गए हैं।
Kids Geo Fencing 4G Watch
जैसा कि नाम से पता चलता है, यह स्मार्टवॉच बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। माता-पिता के लिए यह उनके बच्चों के लिए एक सेफ्टी गैजेट की तरह काम करती है। जो पेरेंट्स बच्चों को स्मार्टफोन दिए बिना उनसे कनेक्टेड रहना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत उपयोगी है। इसमें 4G कनेक्टिविटी है। इसकी मदद से पेरेंट्स उनके पास कॉल कर सकते हैं, मैसेज कर सकते हैं। इसमें Geo फेंसिंग फीचर है। यानी अगर बच्चे एक निर्धारित दूरी से बाहर जाते हैं तो यह अलर्ट भेजती है।
Style that feels personal, experiences that feel playful. #AddaPlus to everyday connectivity with the Ai+ RotateCam 4G.
— Ai+ Smartphone (@aiplus_official) January 7, 2026
Comment ➕ if you're ready.#AiPlus #NovaWatch #RotateCam4G #ConnectedGeneration pic.twitter.com/5LqawUJvul
Rotatecam 4G
Rotatecam 4G एक ऐसा वियरेबल है जिसमें रोटेटिंग कैमरा दिया गया है। यानी एक स्मार्टवॉच से ही आप फोटो ले सकते हैं, वीडियो शूट कर सकते हैं। कुल मिलाकर एक स्मार्टवॉच में कैमरा फीचर्स भी साथ में चलते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे सीजन पास UTS से RailOne ऐप में कैसे करें ट्रांसफर, जानें पूरी प्रक्रिया
CMF Headphone Pro में होगी 100 घंटे की बैटरी! 13 जनवरी को है भारत में लॉन्च