हैक नहीं होगा आपका WhatsApp! ऑन करें ये एक सिंपल सेटिंग
हैक नहीं होगा आपका WhatsApp! ऑन करें ये एक सिंपल सेटिंग
Two-Factor Authentication एक सिक्योरिटी लेयर है जो आपके WhatsApp अकाउंट को अनवॉन्टेड ऐक्सेस से बचाती है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 1 जुलाई 2025 08:51 IST
Photo Credit: WhatsApp
WhatsApp 2FA एक्टिवेट करने के बाद अकाउंट में लॉगिन के लिए 6-digit PIN डालना होगा
ख़ास बातें
WhatsApp पर बढ़ते हैकिंग मामलों के बीच 2FA बन सकता है सुरक्षा कवच
6-digit पिन से लॉक करें अपना WhatsApp अकाउंट
Settings में जाकर 2 मिनट में ऑन करें Two-Factor Authentication
विज्ञापन
आज के टाइम में WhatsApp हमारे हर दिन का अहम हिस्सा बन चुका है। चाहे दोस्तों से बात करनी हो या बैंक से OTP लेना हो, सब कुछ WhatsApp पर होता है। लेकिन जितना ज्यादा हम इस ऐप पर डिपेंड हो गए हैं, उतना ही ये हैकर्स की नजरों में भी आ गया है। और अगर आपने Two-Factor Authentication (2FA) अब तक ऑन नहीं किया है, तो आप भी खतरे के दायरे में हैं।
Two-Factor Authentication एक सिक्योरिटी लेयर है जो आपके WhatsApp अकाउंट को अनवॉन्टेड ऐक्सेस से बचाती है। ये फीचर ऑन करने के बाद जब भी कोई नया डिवाइस आपके WhatsApp अकाउंट में लॉगिन करने की कोशिश करेगा, उसे 6-digit PIN डालना होगा जो सिर्फ आपको पता होगा। यानी आपका मोबाइल नंबर और OTP हासिल कर लेना भी हैकर के लिए काफी नहीं होगा।
WhatsApp खुद भी कई बार यूजर्स को इस फीचर को ऑन करने की सलाह दे चुका है। क्योंकि हाल के महीनों में WhatsApp अकाउंट हैकिंग के केसेज बढ़े हैं, जहां लोग फ्रॉड कॉल्स और फिशिंग लिंक के जरिए अपना अकाउंट गंवा बैठे।
कैसे ऑन करें WhatsApp में Two-Factor Authentication?
सबसे पहले WhatsApp ऐप ओपन करें
अब Settings (सेटिंग्स) ऑप्शन पर टैप करें
फिर Account (अकाउंट) सेक्शन में जाएं
यहां आपको Two-step verification का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें
अब Enable पर टैप करें
एक 6-digit का पिन सेट करें जो आपको याद रहे
चाहें तो एक ईमेल एड्रेस भी जोड़ें, ताकि पासकोड भूलने पर मदद मिल सके
Done पर टैप करें - अब आपका Two-Factor Authentication एक्टिव हो चुका है
अगर आपने अब तक इस फीचर को इग्नोर किया है, तो अब देर मत कीजिए। अकाउंट हैक होने के बाद पछताने से अच्छा है अभी एक सिंपल स्टेप लेकर अपना डेटा, चैट्स और प्राइवेसी सुरक्षित कर लें।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी