मंगल ग्रह पर मरकर ‘जिंदा हुआ’ Nasa का Ingenuity हेलीकॉप्टर, जानें पूरा मामला
पहली बार वैज्ञानिकों ने दूसरे ग्रह पर किसी हेलीकॉप्टर की जांच की है। Nasa JPL के Ingenuity मिशन मैनेजरों का कहना है कि हेलीकॉप्टर को लाल ग्रह (Red Planet) पर दूसरा जीवन मिल सकता है। वैज्ञानिकों ने कहा है कि हेलीकॉप्टर के बैटरी सेंसर काम कर रहे हैं और यह हेलीकॉप्टर अब एक तरह के मौसम स्टेशन (Weather Station) के रूप में काम करना जारी रखेगा।