Vodafone Idea भारत में अगले साल 5G कनेक्टिविटा लाने का प्लान कर रही है। अब तक Jio और Airtel भारत में 5G नेटवर्क प्रदान कर चुकी हैं और बीएसएनएल ने भी इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। हाल ही में Vodafone Idea के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर जगबीर सिंह ने बताया कि कंपनी अगले साल मार्च में दिल्ली और मुंबई से कमर्शियल 5G सर्विस की पेशकश शुरू कर देगी।
फिलहाल देश में Reliance Jio और Airtel ही ऐसी दो कंपनियां हैं, जो 5G नेटवर्क मुहैया करा रही है। यहां तक कि दोनों ही कंपनीयां अपने कुछ प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है, जिसे लेकर हाल ही में Vi ने TRAI को शिकायत भी की थी।
वोडा-आइडिया ने इस साल जून महीने में दिल्ली में 75 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है। कंपनी ने जून से जनवरी के बीच इस सर्कल में 3.21 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को ऐड किया है।
Vodafone Idea ने 18,800 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम खरीदा है, जिसमें 17 प्राथमिकता वाले सर्किल में मिड बैंड में रेडियो वेव्स और 5जी सर्विस के लिए 16 सर्किल्स में 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम शामिल हैं।
यूपी ईस्ट सर्कल में 10 करोड़ से ज्यादा मोबाइल सब्सक्राइबर्स हैं। मई महीने तक यहां रिलायंस जियो के 3.29 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स थे। वहीं, भारती एयरटेल के पास 3.7 करोड़ और वोडाफोन आइडिया के 2.02 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे।