ZELIO E Mobility 2026 की दूसरी तिमाही में दो नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले ZELIO का Mystery स्कूटर मार्केट में हिट हो चुका है, जिसकी 2000 यूनिट्स बिक चुकी हैं।
Photo Credit: Zelio E Mobility
ZELIO के पोर्टफोलिय में हाई-स्पीड मॉडल्स में पहले से "Mystery" मौजूद है
EV मार्केट इंडिया में लगातार तेजी पकड़ रहा है और हर महीने कोई न कोई नई कंपनी अपने मॉडल्स पेश कर रही है। इसी कड़ी में ZELIO E Mobility, जो पहले से ही इंडिया में बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पोर्टफोलियो लेकर चलती है, अब दो नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर्स 2026 की दूसरी तिमाही तक मार्केट में उतार दिए जाएंगे। खास बात यह है कि ये नए मॉडल्स स्टूडेंट्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स और ईको-कॉन्शस राइडर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए जा रहे हैं, ताकि शहरों में आसान, किफायती और टिकाऊ सफर का अनुभव दिया जा सके।
प्रेस रिलीज के जरिए कंपनी ने पुष्टि की है कि इन नए हाई-स्पीड EVs में कटिंग-एज टेक्नोलॉजी, स्मार्ट कनेक्टिविटी और ज्यादा रेंज एफिशिएंसी दी जाएगी। इसके अलावा, ZELIO का फोकस इस बार डिजाइन और मजबूती पर भी रहेगा, ताकि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भारतीय सड़कों की अलग-अलग परिस्थितियों को आराम से झेल सकें। कंपनी का कहना है कि लॉन्च के समय इन दोनों स्कूटर्स की पूरी स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस और उपलब्धता का खुलासा किया जाएगा।
बता दें कि ZELIO का हाई-स्पीड सेगमेंट पहले से ही "Mystery" स्कूटर की वजह से काफी पॉपुलर हो चुका है। हाल ही में लॉन्च हुए Mystery ने मार्केट में कंपनी की पकड़ मजबूत की है। ZELIO E Mobility का कहना है कि अब तक इसके 2000 यूनिट्स पूरे भारत में बिक चुके हैं।
Mystery में 72V/29AH लिथियम-आयन बैटरी और 72V मोटर दी गई है, जो इसे 100 किमी तक की रेंज और 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है। इतना ही नहीं, यह स्कूटर सिर्फ 4-5 घंटे में फुल चार्ज होने का दावा करता है और 180 किलो तक का लोड आसानी से उठाने की क्षमता रखता है, जिसकी वजह से यह व्यक्तिगत इस्तेमाल और हल्के कमर्शियल यूज दोनों के लिए फिट बैठता है।
इसके अलावा, कंपनी ने इसी महीने की शुरुआत में Knight+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया था। इसकी खासियतें कॉम्पैक्ट डिजाइन, रिमूवेबल बैटरी और प्रैक्टिकल फीचर्स हैं। कंपनी का दावा है कि स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर चल सकता है। इसमें 1.5 kW क्षमता की मोटर शामिल है, जो 55 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर पहुंचने का दावा करती है।
कंपनी ने बताया है कि दोनों स्कूटर्स 2026 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाएंगे।
फिलहाल ZELIO ने सिर्फ बेसिक डिटेल्स शेयर की हैं। पूरी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइसिंग लॉन्च के करीब रिवील की जाएगी।
Mystery स्कूटर 72V/29AH लिथियम-आयन बैटरी और 72V मोटर से चलता है, जो 100 km की रेंज और 70 km/h टॉप स्पीड ऑफर करता है।
हां, ZELIO अपने ईवीज़ पर बैटरी और व्हीकल दोनों के लिए वारंटी ऑफर करती है।
ये स्कूटर्स स्टूडेंट्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स, अर्बन कम्यूटर्स और इको-कॉन्शियस राइडर्स के लिए डिजाइन किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत सरकार ने फ्री YUVA AI For All कोर्स किया शुरू, जानें कैसे करें
Realme 16 Pro में मिल सकता है 12GB तक RAM, 3 कलर ऑप्शंस
Reliance दे रहा Jio यूजर्स को मुफ्त Gemini 3 का एक्सेस, सभी अनलिमिटेड 5G यूजर्स को मिलेगा Pro प्लान
Moto G57 Power भारत में 8GB रैम, 7000mAh बैटरी के साथ 24 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें सबकुछ