• होम
  • electric vehicle
  • ख़बरें
  • इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट गर्माने वाली है? ZELIO के 2 नए हाई स्पीड मॉडल्स का लॉन्च कंफर्म

इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट गर्माने वाली है? ZELIO के 2 नए हाई-स्पीड मॉडल्स का लॉन्च कंफर्म

ZELIO E Mobility 2026 की दूसरी तिमाही में दो नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले ZELIO का Mystery स्कूटर मार्केट में हिट हो चुका है, जिसकी 2000 यूनिट्स बिक चुकी हैं।

इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट गर्माने वाली है? ZELIO के 2 नए हाई-स्पीड मॉडल्स का लॉन्च कंफर्म

Photo Credit: Zelio E Mobility

ZELIO के पोर्टफोलिय में हाई-स्पीड मॉडल्स में पहले से "Mystery" मौजूद है

ख़ास बातें
  • ZELIO 2026 की दूसरी तिमाही में लॉन्च करेगी दो हाई-स्पीड स्कूटर्स
  • Mystery स्कूटर की अब तक 2000 यूनिट्स बिक चुकीं
  • नए EVs में स्मार्ट कनेक्टिविटी, मजबूत बॉडी और लंबी रेंज
विज्ञापन

EV मार्केट इंडिया में लगातार तेजी पकड़ रहा है और हर महीने कोई न कोई नई कंपनी अपने मॉडल्स पेश कर रही है। इसी कड़ी में ZELIO E Mobility, जो पहले से ही इंडिया में बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पोर्टफोलियो लेकर चलती है, अब दो नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर्स 2026 की दूसरी तिमाही तक मार्केट में उतार दिए जाएंगे। खास बात यह है कि ये नए मॉडल्स स्टूडेंट्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स और ईको-कॉन्शस राइडर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किए जा रहे हैं, ताकि शहरों में आसान, किफायती और टिकाऊ सफर का अनुभव दिया जा सके।

प्रेस रिलीज के जरिए कंपनी ने पुष्टि की है कि इन नए हाई-स्पीड EVs में कटिंग-एज टेक्नोलॉजी, स्मार्ट कनेक्टिविटी और ज्यादा रेंज एफिशिएंसी दी जाएगी। इसके अलावा, ZELIO का फोकस इस बार डिजाइन और मजबूती पर भी रहेगा, ताकि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भारतीय सड़कों की अलग-अलग परिस्थितियों को आराम से झेल सकें। कंपनी का कहना है कि लॉन्च के समय इन दोनों स्कूटर्स की पूरी स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस और उपलब्धता का खुलासा किया जाएगा।

बता दें कि ZELIO का हाई-स्पीड सेगमेंट पहले से ही "Mystery" स्कूटर की वजह से काफी पॉपुलर हो चुका है। हाल ही में लॉन्च हुए Mystery ने मार्केट में कंपनी की पकड़ मजबूत की है। ZELIO E Mobility का कहना है कि अब तक इसके 2000 यूनिट्स पूरे भारत में बिक चुके हैं। 

Mystery में 72V/29AH लिथियम-आयन बैटरी और 72V मोटर दी गई है, जो इसे 100 किमी तक की रेंज और 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है। इतना ही नहीं, यह स्कूटर सिर्फ 4-5 घंटे में फुल चार्ज होने का दावा करता है और 180 किलो तक का लोड आसानी से उठाने की क्षमता रखता है, जिसकी वजह से यह व्यक्तिगत इस्तेमाल और हल्के कमर्शियल यूज दोनों के लिए फिट बैठता है।

इसके अलावा, कंपनी ने इसी महीने की शुरुआत में Knight+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया था। इसकी खासियतें कॉम्पैक्ट डिजाइन, रिमूवेबल बैटरी और प्रैक्टिकल फीचर्स हैं। कंपनी का दावा है कि स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर चल सकता है। इसमें 1.5 kW क्षमता की मोटर शामिल है, जो 55 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर पहुंचने का दावा करती है।

ZELIO के नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कब लॉन्च होंगे?

कंपनी ने बताया है कि दोनों स्कूटर्स 2026 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किए जाएंगे।

क्या इन स्कूटर्स की स्पेसिफिकेशन्स सामने आई हैं?

फिलहाल ZELIO ने सिर्फ बेसिक डिटेल्स शेयर की हैं। पूरी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइसिंग लॉन्च के करीब रिवील की जाएगी।

ZELIO Mystery स्कूटर की खासियत क्या है?

Mystery स्कूटर 72V/29AH लिथियम-आयन बैटरी और 72V मोटर से चलता है, जो 100 km की रेंज और 70 km/h टॉप स्पीड ऑफर करता है।

क्या ZELIO स्कूटर्स की बैटरी पर वारंटी मिलती है?

हां, ZELIO अपने ईवीज़ पर बैटरी और व्हीकल दोनों के लिए वारंटी ऑफर करती है।

ZELIO के नए स्कूटर्स किस तरह के राइडर्स के लिए होंगे?

ये स्कूटर्स स्टूडेंट्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स, अर्बन कम्यूटर्स और इको-कॉन्शियस राइडर्स के लिए डिजाइन किए जा रहे हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Zelio, Zelio Electric Scooter, Zelio Electric
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Huawei का नया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन अगले महीने होगा लॉन्च, सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए होगा सपोर्ट
  2. इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट गर्माने वाली है? ZELIO के 2 नए हाई-स्पीड मॉडल्स का लॉन्च कंफर्म
  3. Samsung Galaxy S25 FE के लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस
  4. ट्रैक पर उड़ी EV! BYD की Yangwang U9 ने 472 km/h की स्पीड से सबको चौंकाया, बनाया रिकॉर्ड
  5. Realme ने पेश किया 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन, सिंगल चार्ज में देख सकते हैं 25 मूवीज
  6. बुजुर्गों को फ्री इलाज, Ayushman Vay Vandana कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई
  7. ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट में अब आप पर रहेगी AI की नजरें, 100 में से 60 नंबर लाने होंगे!
  8. Hisense ने 110 इंच, 116 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स
  9. boAt की Sony, JBL, Samsung को टक्कर देने की तैयारी, लॉन्च हो रहे हैं 2 नए प्रीमियम साउंडबार
  10. Google Dialer Update: फोन के डायलर में मजा नहीं आ रहा? जानें कैसे वापस मिलेगा पुराना लुक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »